यह भी पढ़ें
खाने गए थे दावात पर मिली गोलियां, पूरी खबर पढ़कर दंग रह जाएंगे कि ऐसा भी होता है
बताया गया है कि दूल्हे द्वारा लड़की के पिता से दो दिन पहले ही बाइक की डिमांड रखी गई थी। जिसकी व्यवस्था न होने पर दूल्हे के घर वाले बारात लेकर लड़की के घर निकाह करने नहीं पहुचे।जिसके चलते शादी की खुशियां मातम में बदल गई। दरअसल, नहटौर थाना क्षेत्र के मोहल्ला त्क्यागढी निवासी इसरार अहमद ने बिजनौर के मंडावली मे रईस अहमद के पुत्र अजमल खान से एक वर्ष पूर्व अपनी पुत्री का रिश्ता किया था। जिसकी मंगलवार को बारात आनी थी, लेकिन दूल्हे ने दो दिन पहले दुल्हन के परिवार से मोटर साईकिल की मांग कर दी। इस मांग को पूरा करने मे गरीब असमर्थ रहा।
जिसके चलते दहेज लोभी दूल्हे के परिवार वाले बारात ही लेकर नहीं आए। पीड़ित पिता इसरार अहमद का कहना है कि हमें इंतजार था कि बेटी की बारात आएगी लेकिन दो दिन पूर्व मोटरसाइकिल की मांग किए जाने के बाद हम उसे पूरा नहीं कर सके। हमारे पास इतने पैसे नहीं है। जिसके चलते बेटी की बारात नहीं आई।