यह भी पढ़ें
बिजनौर नाव हादसा: बरामद हुआ एक और महिला का शव, मृतक संख्या हुई 3, 7 अभी तक लापता
दरसअल बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के मेहमदाबाद की रहने वाली समीना 9 माह के गर्भ से हैं और वो एचआईवी से पीड़ित हैं। बुधवार को जब वो अपने पति सैय्यद अली के साथ अपनी डिलीवरी के लिए आई तो डॉक्टर ने उनका इलाज कराने से मना कर दिया और उसे कह दिया कि आप मेरठ के मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी करा लो। अब पति-पत्नी ये सोचकर परेशान हैं कि मेरठ आने जाने और दवाइयों पर होने वाले खर्च का कैसे इन्तज़ाम करें।
यह भी पढ़ें
योगी सरकार में सामने आया करोड़ों का खाद्यान्न घोटाला, लखनऊ से दिल्ली तक मचा हड़कंप
घण्टों तक इस पीड़ित महिला का पति और आशा डॉक्टर से महिला को देखने के लिए कहते रहे लेकिन डॉक्टर ने स्टाफ न होने की बात कहकर महिला को देखना तक गवारा नहीं समझा। पीड़िता को अस्पताल में इलाज न मिलने पर जब मीडिया द्वारा अस्पताल की सीएमएस डॉ आभा वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके यहां अस्पताल में एक ही ओटी है। अगर एड्स पीड़ित महिला का यहां ऑपरेशन हुआ तो ओटी कई दिनों के लिये बंद करनी पड़ेगी।