scriptशमशान में चिताओं का अंबार, घंटों इंतजार के बाद हो रहा अंतिम संस्कार | coronavirus patients death rate increasing day by day | Patrika News
बिजनोर

शमशान में चिताओं का अंबार, घंटों इंतजार के बाद हो रहा अंतिम संस्कार

लोगों को काफी इंतजार के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है। मरीज़ों को ऑक्सीजन व दवा वक़्त पर न मिलने मरीज़ दम तोड़ रहे है। गंगा बैराज के शमशान घाट पर रोज़ाना 10 से 15 शव पहुंच रहे हैं।

बिजनोरApr 30, 2021 / 03:05 pm

Rahul Chauhan

screenshot_20210430_130509.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

बिजनौर। कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर ने ऐसा कहर बरपाया कि रोज़ाना लोगों की मौत हो रही है। सरकारी सिस्टम अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है तो वहीं गंगा बैराज घाट पर रोज़ाना शवों की राख से गंगा अटने से प्रदूषित होती जा रही है। हालात बद से बदतर हो चले हैं। बिजनौर के गंगा बैराज के श्मशान घाट पर रोजाना 10 से 15 कोरोना लोगो का शव अंतिम संस्कार के लिए पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें

अब कोरोना संक्रमितों को घर बैठे मिलेगा ऑक्सीजन सिलेंडर, बस करना होगा ये काम

दरअसल, जनपद में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण श्मशान में भी भीड़ नजर आ रही है। लोगों को काफी इंतजार के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है। उधर अस्पताल में मरीज़ों को ऑक्सीजन व दवा वक़्त पर न मिलने की वजह से मरीज़ दम तोड़ रहे है। बिजनौर के गंगा बैराज के शमशान घाट पर कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने ऐसा कहर बरपाया की रोज़ाना 10 से 15 शवों की चिता में जलने के लिए परिजन ला रहे है।
यह भी पढ़ें

जरूरी खबर: अब इस लिंक पर करें Click और जानिए किस Hospital में कितने Bed खाली या भरे हुए हैं

गंगा घाट की रखवाली कर रहे राम सिंह ने अपनी उम्र में कभी इतनी लाशों का रोज़ाना अंबार नही देखा। जितना अब वो अपनी आँखों के सामने लाइन से चिता जलता देख रहे हैं। कैमरे में क़ैद हुई तस्वीरों में गंगा घाट पर 7 लाशें एक साथ लाईन से जलती नज़र आ रही है। श्मशान घाट में लगातार मृतक के परिजन शव को लेकर पहुंच रहे हैं। लेकिन शवों की संख्या ज्यादा होने के कारण शमशान घाट में भी लोगों को अंतिम संस्कार के लिए घंटों बैठना पड़ रहा है। उधर अगर मौत के आंकड़े में कमी नहीं आई तो शमशान घाटों में चिताओं को जलाने के लिए लकड़िया भी कम पड़ जाएंगी।

Hindi News / Bijnor / शमशान में चिताओं का अंबार, घंटों इंतजार के बाद हो रहा अंतिम संस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो