यह भी पढ़ें
Coronavirus: एन-95 मास्क के दामों में बेतहाशा वृद्धि, 300 में मिल रहे 60 रुपये वाले मास्क
बता दें कि चीन व इटली के बाद भारत में भी कोरोना वायरस आ चुका है। खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि भारत के अलग-अलग हिस्सों में दो दर्जन से ज्यादा कोरोना वायरस पीड़ित चिन्हित हुए हैं। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी संवेदनशील हैं और इसकी निगरानी खुद कर रहे हैं। इसी कड़ी में जब ‘पत्रिका’ टीम ने बिजनौर के जिला अस्पताल में बने कोरोना वायरस सेंटर का जायजा लिया तो वह बंद मिला। बताया जा रहा है कि इस सेंटर के बाहर किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। बिजनौर सीएमओ विजय कुमार यादव ने बताया कि इसकी जिम्मेदारी जिला अस्पताल के सीएमएस ज्ञान चंद्र की है। बंद पड़े कोरोना वायरस सेंटर को लेकर जब ‘पत्रिका’ सीएमएस ज्ञानचंद से बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना वायरस का कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं आता तब तक इस सेंटर पर ताला लगा रहेगा। इस सेंटर को बंद रखने के आदेश हैं। उन्होंने कहा कि वायरस का संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर ही इस सेंटर को खोला जाएगा।