पैसे के बंटवारे को लेकर इंस्पेक्टर और सिपाही में जमकर चले लात-घूसे, दिखा ऐसा नजारा- देखें वीडियो
मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे अल्वी
जानकारी के अनुसार, 20 दिसंबर को जिले में हुई हिंसा में नहटौर निवासी सुलेमान और अनस की मौत हो गई थी। इसके अलावा ओमराज सिंह सैनी नाम का शख्स घायल हो गया था। बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी नहटौर पहुंचे। यहां उन्होंने मृतक सुलेमान और अनस के परिजनों से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर अल्वी के अलावा कई नेता मौजूद रहे।
अल्वी ने कहा झूठ बोल रही है सरकार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने सरकार को कंफ्यूज बताते हुए बोला कि यह सरकार झूठ बोलने का काम कर रही है। मैं दिल्ली में बोल चुका हूं कि पाकिस्तान पाकिस्तान नरेंद्र मोदी करते रहते हैं। इमरान खान हिंदुस्तान के मुस्लिम की बात करते हैं और नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के हिंदुओं की बात करते हैं। वह ऐसा जुमला बोलते हैं। जिससे नरेंद्र मोदी मजबूत हो। उधर नरेंद्र मोदी ऐसी बात बोलते हैं। जिससे इमरान खान मजबूत हो। हम मानते हैं कि बाहर से आए हिंदू भाई जिनके ऊपर जुल्म हुआ है हम उनके साथ हैं। हमारी पार्टी उनके साथ है। हमें सीएए और एनआरसी से विरोध है। सरकार चाहती है कि हर घर का आम हिंदुस्तानी सरकार को अपने नागरिक होने का सबूत दे जिसका हम विरोध करते हैं।