scriptBijnor News: बिजनौर में बच्चे को अर्धनग्न कर पीटा, चार पालिका कर्मी गिरफ्तार, चप्पल और बेल्टों से की पिटाई | Child half naked and beaten in Bijnor four municipal workers arrested | Patrika News
बिजनोर

Bijnor News: बिजनौर में बच्चे को अर्धनग्न कर पीटा, चार पालिका कर्मी गिरफ्तार, चप्पल और बेल्टों से की पिटाई

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा एक नाबालिग को पकड़ कर अर्धनग्न कर उसकी चप्पलों और बेल्ट से पिटाई के मामले कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार नगर पालिका कमर्चारियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बिजनोरOct 29, 2024 / 06:32 pm

Mohd Danish

Child half naked and beaten in Bijnor four municipal workers arrested

Bijnor News: बिजनौर में बच्चे को अर्धनग्न कर पीटा, चार पालिका कर्मी गिरफ्तार।

Bijnor News Today: बिजनौर में किशोर को कमरे में बंधक बना नंगा कर उसके साथ बेल्टों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पालिका के बाबू को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। अब तक चार लोगों को इस मामले में जेल भेजा जा चुका है।
थाना क्षेत्र के गांव अमखेड़ा संजरपुर निवासी चमन सिंह पुत्र दयाराम ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि उनका 16 वर्षीय पुत्र गोविंदा किसी कार्य से धामपुर गया था। इस दौरन वह पालिका के शिवाजी पार्क में घूमने को चला गया। इस दौरान पालिका के कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और बंधक बनाकर पार्क में स्थित पुस्तकालय में ले गए और निवस्त्र कर बेल्टों से पीटा।
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट कायम कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में पालिका के बाबू नितिन कुमार अग्रवाल, सफाई कर्मी मनजीत सिंह, गांव जैतरा निवासी सफाई कर्मी सनी सिंह, थाना क्षेत्र के गांव खानूजट निवासी हेमराज सिंह शामिल है।

Hindi News / Bijnor / Bijnor News: बिजनौर में बच्चे को अर्धनग्न कर पीटा, चार पालिका कर्मी गिरफ्तार, चप्पल और बेल्टों से की पिटाई

ट्रेंडिंग वीडियो