बिजनौर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव ( jila panchayat chunav ) को लेकर शासन प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी की जा रही हैं। इसी तैयारी को लेकर बिजनौर पहुंचे पर्यवेक्षक सुरेंद्र राम ने डीएम उमेश मिश्रा व एसपी डॉ धर्मवीर सिंह के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अन्य अधिकारियों के साथ इस चुनाव को लेकर मीटिंग की। चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी और आने-जाने वालों पर ड्रोन कैमरे से जिला प्रशासन नजर रखेगा। इस चुनाव में बीजेपी ने साकेंद्र चौधरी पर दांव आजमाया है जबकि सपा गठबंधन ने चरनजीत कौर प्रत्याशी पर दांव लगाया है।
यह भी पढ़ें
एसपी काे आई एक मेल के बाद जीआरपी ने 38 बच्चों समेत ट्रेन से उतरवाए 82 लोग, जानिए क्या थी वजह
यूपी के सभी 75 जिलो में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव है। बिजनौर जिले में जिला पँचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए आयोग ने चुनाव पर्यवेक्षक को बिजनौर भेजा है। सीनियर IAS अफसर सुरेंद्र राम बिजनौर पहुंचे और अफसरों के साथ मीटिंग की। इसके बाद उन्हाेंने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्हाेंने बताया कि सुबह 11बजे से मतदान शुरू होगा और दोपहर तीन बजे तक चलेगा। तीन से चार बजे तक वोटों की गिनती होगी इसके बाद विजय प्रत्याशी की घाेषणा कर दी जाएगी। यह भी पढ़ें