कैराना Live: मतदान शुरू होते ही ईवीएम में कई जगह आई खराबी, वोटरों ने मचाया हंगामा बता दें कि मतदान शुरू होते ही नूरपुर क्षेत्र के खालसा कॉलेज के बूथ संख्या 261, विजयनंगला, जमालपुर कीरत, मुरैना, जहांगीरपुरा, मंगलखेड़ा सहित कई केंद्रो पर ईवीएम खराब हो गई। जिला प्रशासन के अधिकारी सीडीओ इंद्रमणि त्रिपाठी ने खालसा इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 261 पर पहुंचकर मशीन का जायजा लिया और बूथ एजेंटों को बुलाकर ईवीएम मशीन को बदलने की प्रक्रिया शुरू की।
इससे पहले नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में अपर जिला अधिकारी विनोद कुमार गौड़ और एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव का खालसा इंटर कॉलेज में उपचुनाव को लेकर मतदान स्थलों का निरीक्षण किया और चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से चलने की बात कही। दोनों अधिकारियों ने बताया कि सुबह का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सभी 351 बूथों पर चल रहा है। नूरपुर क्षेत्र के फरीदपुर और मंगलखेड़ा बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने से कुछ देर मतदान प्रभावित रहा है, लेकिन जिला प्रशासन और चुनाव आयोग की देखरेख में ईवीएम मशीन को बदलकर चुनाव शुरू करा दिया गया है।
नूरपुर के खालसा इंटर कॉलेज में सुबह से मुस्लिम मतदाताओं की खासी भीड़ नजर आई। सुबह से बूथों पर लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस दौरान सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्यशी नईमुल हसन ने नूरपुर के खालसा इंटर कॉलेज में पहुंचकर मतदान का जायजा लिया। कयास लगाए जा रहे हैं कि जैसे-जैसे धूप बढ़ेगी वैसे ही मतदाता की संख्या बूथों पर घट सकती है। उधर रोजे चलने के दौरान मुस्लिम मतदाता सुबह से ही लाइन में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
बता दें कि इस विधानसभा क्षेत्र के 3 लाख 6216 मतदाता आज शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। विधानसभा क्षेत्र में कुल 351 मतदान स्थल बनाए गए हैं, जिसमें 41 संवेदनसील और अतिसंवेदनसील मतदान स्थल है। इन सभी मतदान स्थलों पर पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी के जवानों सहित लोकल पुलिस को भी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए लगाया गया है।