बिजनोर

उपचुनाव परिणाम LIVE : सपा-रालोद गठबंधन और भाजपा में कांटे की टक्कर, बढ़े भाजपा के वोट

BY POLL 2018 रिजल्ट LIVE : 12वें चरण में सपा-रालोद गठबंधन और भाजपा में कांटे की टक्कर

बिजनोरMay 31, 2018 / 01:07 pm

lokesh verma

मतगणना LIVE: भाजपा को बड़ा झटका, पहले 5 राउंड में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी ने बनाई बड़ी बढ़त

बिजनौर. नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान के चुनाव परिणाम आने शुरू हो गए हैं। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा के दिवंगत विधायक लोकेंद्र सिंह की पत्नी अवनि सिंह और सपा-रालोद गठबंधन उम्मीदवार नईमुल हसन के बीच माना जा रहा था, लेकिन 12 राउंड की मतगणना में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन ने बड़ी बढ़त बना रखी है। पहले 12 चरणों की गिनती में भाजपा को यह बड़ा झटका माना जा रहा है। पहले 12 राउंड में यहां सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन को कुल 45884 मत मिले हैं तो भाजपा प्रत्याशी अवनि सिंह को 41360 मत प्राप्त किए हैं। इस तरह नईमुल हसन ने 4524 वोटों से बढ़त बनाई हुई है। बता दें कि बिजनौर के सेंट्रल वेयर हाउस में सुबह 8 बजे से बैलेट पेपर की मतगणना शुरू हुई थी। यहां मतगणना भारी सुरक्षा के बीच चल रही है।
पहला राउंड
नूरपुर उपचुनाव की मतगणना के पहले राउंड में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन भाजपा की अवनी सिंह से 1264 से आगे चले रहे थे।

दूसरा राउंड
वहीं दूसरे राउंड में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन अपनी बढ़त को दोगुना करते हुए 2683 मतों से बना ली।
तीसरा राउंड
तीसरे राउंड में भी सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन ने भाजपा प्रत्याशी अवनि सिंह पर बढ़त को आगे बढ़ाते हुए 3321 मतों का फासला बना लिया।

चौथा राउंड
सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन की बढ़त घटकर 3259 मत रह गई
पांचवां राउंड
5वें राउंड में सपा 4385 मतों से सपा गठबंधन आगे

छठवां राउंड

सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन ने 9242 वोटों से बढ़त

सातवां राउंड

सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी 8791 वोटाें से आगे
आठवां राउंड

सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी 7280 वोट से आगे

नवां राउंड
नवें राउंड मेंं भी पिछड़ी भाजपा प्रत्याशी अवनि सिंह

10वां राउंड
सपा प्रत्याशी 5133 वोट से नईमुल हसन आगे

11वां राउंड
4916 वोट से नईमुल हसन आगे
12वां राउंड

4524 वोट से नईमुल हसन आगे

बता दें कि नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में 351 बूथों पर कुल 57 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतगणना को लेकर बिजनौर एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मतगणना में 2 एडिशनल एसपी, 4 सीओ, 10 कोतवाल, 15 इंस्पेक्टर, 3 हेड कॉन्स्टेबल, 78 दरोगा, 500 महिला व पुरुष सिपाही, एक कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स, 1 कंपनी पीएसी को मतगणना स्थल पर लगाया गया है। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। वहीं मतगणना स्थल से आधा किलोमीटर पहले बैरिकेडिंग लगाई हुई हैं, ताकि सभी को जांच के बाद ही मतगणना स्थल भेजा जा सके। एसपी और जिलाधिकारी भी मतगणना स्थल पर नजर बनाए हुए हैं।
गौरतलब है कि मतगणना से पहले ही भाजपा और गठबंधन प्रत्याशी ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया था। जहां एक तरफ सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन ने कहा था कि भाजपा से परेशान होकर लोगों ने उन्हें वोट दिया है तो दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी व दिवंगत लोकेंद्र चौहान की पत्नी अवनी सिंह का कहना है कि लोगों ने उन्हें सरकार के काम के आधार पर जिताने के लिए वोट किया है।

Hindi News / Bijnor / उपचुनाव परिणाम LIVE : सपा-रालोद गठबंधन और भाजपा में कांटे की टक्कर, बढ़े भाजपा के वोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.