दरअसल प्रबुद्ध कुमार भारतीय बहुजन परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जो उपचुनाव में नूरपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं। इनका कहना है कि हमारी पार्टी का मकसद गरीबों व मजदूरों का भला करना है। जब उनसे पूछा गया कि आप बसपा सुप्रीमो मायावती के रिश्तेदार हैं और उन्होंने सपा को समर्थन दिया है फिर आप क्या करोगे। इस पर प्रबुद्ध कुमार का जवाब था कि मायावती की अलग पार्टी है और मेरी अलग पार्टी है।
यह भी पढ़ें-पत्रिका एक्सक्लूसिव: भीम आर्मी नेता के भाई की मौत का मामला, देखिए लगने के बाद सचिन के कहां फंसी थी गोली उनका अपना अलग राजनीतिक एजेंडा है। हमारी राजनीतिक विचारधारा अलग है। मायावती मेरी मासी हैं और उनसे मेरा खून का रिश्ता है। हम दोनों की पार्टी की विचारधारा अलग-अलग है। मायावती से समर्थन पर सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि समर्थन मांगना अलग बात है। हम चाहते हैं कि हम मायावती के लिए कुछ करें। नूरपुर से उपचुनाव लड़ने के सवाल पर पूछा गया तो सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2007 में बसपा की सरकार कांशीराम की लाश पर बनी थी।
देखें वीडियो-बसपा सुप्रीमो के भांजे ने इस विधानसभा सीट ठोकी ताल 2007 के विधानसभा चुनाव में जनता ने बसपा को सहानुभूति में वोट दिया था तब सरकार बनी थी। आप बाहरी उम्मीदवार हैं तो नूरपुर की जनता आपको वोट क्यों दे, इस पर जवाब देते हुए प्रबुद्ध कुमार ने कहा कि बाहरी लोग वो होते हैं, जो किसी को अपना नहीं मानते। मैं गरीब-पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के लिए ही आया हूं।