यह भी पढ़ें
चंद्रशेखर बोले- यूपी से मोदी को जीतकर जाने नहीं दूंगा, खुद लडूंगा वाराणसी से चुनाव
इन लोगों का कहना है कि बिजनौर लोकसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 40 प्रतिशत से ज़्यादा हैं जो कि सबसे ज़्यादा है। इसलिए वो बसपा सुप्रीमो मायावती से मांग कर रहे हैं कि बिजनौर लोकसभा सीट पर किसी मुस्लिम को अपना उम्मीदवार बनाये। इसी मांग को लेकर आज कई जगह बसपा के मुस्लिम कार्यकताओं ने प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि बिजनौर लोकसभा सीट पर दिसंबर माह में बसपा ने रुचि वीरा को लोकसभा प्रभारी बनाया था।बाद में उन्हें पार्टी से निकाल दिया था और पूर्व विधायक को लोकसभा प्रभारी बनाकर उनसे चुनाव की तैयारी करने को कहा था।
यह भी पढे़ं : भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर से अस्पताल मिलने पहुंची प्रियंका बोलीं- योगी सरकार अहंकारी हो गई है बसपा में इस वक़्त इक़बाल ठेकेदार, रुचि वीरा, मलूक नागर और जिमी सैनी बसपा के टिकट की लाइन में है। बसपा का मुस्लिम कार्यकर्ता इक़बाल ठेकेदार को टिकट देने की मांग कर रहे हैं। उनका साफ कहना है बिजनौर लोकसभा सीट पर बसपा ने किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया तो वो बसपा को वोट नहीं देंगे।