scriptकोरोना से लड़ने के लिए बसपा सांसद ने दिए सवा करो़ड़ रुपए तो लोगों ने कही यह बात | BSP MP Malook Nagar isse 1.25 crore for corona relief fund | Patrika News
बिजनोर

कोरोना से लड़ने के लिए बसपा सांसद ने दिए सवा करो़ड़ रुपए तो लोगों ने कही यह बात

क्षेत्र में किसी की कोरोना से मौत होने पर करेंगे 50 हजार की आर्थिक मदद

बिजनोरApr 04, 2020 / 09:05 pm

Iftekhar

Malook Nagar

 

बिजनौर. कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए जहां प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन के अधिकारी रात दिन अपने जनपद के नागरिकों की सुरक्षा-व्यवस्था में लेकर लगे हुए हैं। इस सिलसिले में बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से बसपा सांसद ने अपने क्षेत्र की जनता को बचाने के लिए अपनी निधि से 1.25 करोड़ रुपए देने का ऐलान करते हुए बिजनौर जिला अधिकारी को शनिवार को एक चेक सौंपा।

यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने के लिए बेटियों ने पुलिस को सौंप दी 55 हजार की गुल्लक, जमकर हो रही है तारीफ

बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा के सांसद मलूक नागर ने अपनी संसदीय क्षेत्र के बिजनौर-चांदपुर विधानसभा सहित मुजफ्फरनगर में लगने वाली विधानसभा पुरकाजी और मीरापुर सहित मेरठ जनपद में लगने वाली हस्तिनापुर विधानसभा के सभी नागरिकों के लिए बिजनौर जिला अधिकारी रमाकान्त पांडेय को 1.25 करोड़ रुपए का चेक अपनी सांसद निधि से दिया। इसके साथ ही सांसद ने ऐलान किया है कि अगर उनके संसदीय क्षेत्र में किसी की भी कोरोना से मौत होती है तो मृतक के परिजनों को 50-50 हज़ार रुपये कि सहायता राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें

कोरोना से लड़ने के लिए साथ आए हिन्दू-मुस्लिम-सिक्ख-ईसाई, प्रशासन ने ली राहत की सांस

गौरतलब है देशभर में नेता अपने-अपने विधायक निधि या फिर सांससद निधि से कोरोना से निपटने के लिए फंड देकर वाहवाही लूट रह हैं, जबकि सच्चाई ये है कि ये नेता जनता का पैसा विकास के मद के बजाय कोरोना वायरस से फैली महामारी से निपटने के लिए दे रहे हैं। इसे लेकर समाज के जागरूक तबके में नाराजगी भी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि अगर कोई नेता कोरोना से निपटने के लिए मदद करना चाहता है तो जनता का पैसा नहीं, बल्कि अपनी सैलरी का पैसा दान करें। निधि का पैसा देकर जनता को गुमराह किया जा रहा है। इस संबंध में जब पत्रिका संवाददाता ने सांसद से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और न ही बाद में कॉल बैक ही किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब भी सांसद को किसी मदद के लिए फोन किया जाता है तो वे फोन नहीं उठाते हैं।

Hindi News / Bijnor / कोरोना से लड़ने के लिए बसपा सांसद ने दिए सवा करो़ड़ रुपए तो लोगों ने कही यह बात

ट्रेंडिंग वीडियो