scriptभाजपा ने वेस्ट यूपी के राजा पर जताया भरोसा तो बसपा प्रत्याशी ने दिया चौंकाने वाला बयान, देखें वीडियो | bsp malook nagar statement on kunwar bhartendra singh | Patrika News
बिजनोर

भाजपा ने वेस्ट यूपी के राजा पर जताया भरोसा तो बसपा प्रत्याशी ने दिया चौंकाने वाला बयान, देखें वीडियो

-बसपा लोकसभा प्रभारी मलूक नागर ने सपा के कार्यलय में गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक की
-इसमें सपा, बसपा व रालोद के नेताओं ने अपने गठबंधन उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने का फैसला किया

बिजनोरMar 22, 2019 / 03:00 pm

Rahul Chauhan

malook nagar

भाजपा ने वेस्ट यूपी के राजा पर जताया भरोसा तो बसपा प्रत्याशी ने दिया चौंकाने वाला बयान, देखें वीडियो

बिजनौर। जिले के बसपा लोकसभा प्रभारी मलूक नागर ने शुक्रवार से चुनाव प्रचार की रणनीति सपा के जिला कार्यलय में बैठ कर बनाई है। जिसमें सपा, बसपा और रालोद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मलूक नागर ने बीजेपी के मौजूदा सांसद और लोकसभा के उम्मीदवार भारतेंद्र को कहा कि गठबंधन की आंधी में उड़ जाएंगे राजा और कुँवर साहब।
यह भी पढ़ें

अखिलेश ने मायावती को दिया बड़ा तोहफा, बसपा के पूर्व विधायक को सपा से दिया टिकट

दरअसल, बसपा के लोकसभा प्रभारी मलूक नागर ने सपा के कार्यलय में गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में सपा, बसपा व रालोद के नेताओं ने अपने गठबंधन उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने का फैसला किया। बैठक में जिले भर के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान बसपा के लोकसभा प्रभारी मलूक नागर ने बिजनौर से बीजेपी सांसद भारतेंद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गठबंधन की आंधी में उड़ जाएंगे राजा और कुँवर भारतेंद्र सिंह। भारतेंद्र सिंह अपने नाम से पहले कुँवर और राजा शब्द लगाते हैं।
यह भी पढ़ें

नामांकन से पहले सपा ने लिस्ट में की बड़ी हेर-फेर, इस ब्राह्मण प्रत्याशी का टिकट काटा

उन्होंने कहा कि पहले तो वह मोदी लहर में चुनाव जीत गए थे। भारतेंद्र सिंह अबकी बार जीत कर दिखाएं। मलूक नागर ने ये भी कहा कि साल 1993 में सूबे में कांशीराम और मुलायम के गठबंधन ने सभी की हवा निकाल दी थी और अब 25 साल बाद फिर इतिहास अपने आप को दोहरा रहा है। इस बार मोदी लहर नहीं, बल्कि गठबंधन की लहर में बीजेपी उड़ जाएगी।

Hindi News / Bijnor / भाजपा ने वेस्ट यूपी के राजा पर जताया भरोसा तो बसपा प्रत्याशी ने दिया चौंकाने वाला बयान, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो