पार्टी ने किया था निष्कासित मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बसपा नेता गौहर इकबाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, उनको पार्टी ने पहले भाजपा विधायक लोकेश चौहान की अंतिम यात्रा में शामिल होने पर निष्कासित कर दिया था। गौहर इकबाल बसपा सुप्रीमाे मायावती को एक पत्र भी भेजा है। इसमें उन्होंने कहा है कि आज संकट के इस दौर में मुस्लिम व दलित समाज खुद को अकेला और ठगा महसूस कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे समय में मायावती टिकट के नाम पर पैसे की उगाही में लगी हुई हैं। जब-जब मुस्लिमों पर संकट आया है, उन्होंने मुस्लिमों को खुद से दूर कर लिया। उन्होंने 2017 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हारने के फौरन बाद उन्होंने मायावती से 12 लाख रुपये की मांग की थी। ऐसा न करने पर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। उनका कहना है कि कुछ समय बाद चंदा लेकर उनकी फिर से पार्टी में एंट्री कराई गई।
यह भी पढ़ें