अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई
जानकारी के अनुसार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिस कारण जीजा-साले मौत की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे से परिवारों में कोहराम मच गया। हादसे में जीजा-साले की मौत
बताते चलें कि परिवार सोमवार देर रात थाना अफजलगढ़ क्षेत्र से शादी समारोह से लौट रहा था। इसी दौरान देर रात बादीगढ़-कल्लूवाला मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार फंस गए। इस सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।