यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे बाहुबली नेता मदन भैया, बोले- गुर्जर समाज राकेश टिकैत के साथ है दरअसल, यह मामला कोतवाली शहर बिजनौर के रशीदपुर गढ़ी गांव का है। जहां ग्रामीणों ने बीजेपी नेता का गांव में नहीं घुसने के पोस्टर लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई भी बीजेपी नेता हमारे गांव में आएगा तो उसके साथ कोई भी घटना घट सकती है। जिसका जिम्मेदार खुद भाजपा का नेता होगा। गांव वालों का साफ तौर से कहना है कि किसान आंदोलन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत पर सरकार जोर जबरदस्ती कर रही है।
ग्रामीणों ने कहा कि राकेश टिकैत पर मुकदमे लिखकर सरकार जेल भेज देना चाहती है। उन्होंने राकेश टिकैत के खिलाफ दर्ज मुकदमे और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है। पोस्टर लगाए जाने को लेकर जब एसपी सिटी से मीडिया कर्मियों ने पूछा तो एसपी सिटी ने मामले से अनभिज्ञता जताते हुए कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया।