यह भी पढ़ें
गंगा पार से चारा नाव में चारा लेकर आ रहे थे 27 लोग, अचानक हुआ ऐसा हादसा कि मच गई चीख-पुकार आपको बता दें कि डैबलगढ़ गांव के 27 लोग जिसमें महिलाओं के साथ पुरुष सवार थे। ये सभी लोग 24 अगस्त को दोपहर में पशुओं का चारा लेकर वापस घर लौट रहे थे। गंगा के तेज बहाव के कारण नाव बीच गंगा में डूब गई और सभी 27 लोग पानी में बह गए। जिनमें से इस हादसे में दो महिलाओं नगीना और मीना का शव 2 दिन पहले मिल गया था। सोमवार को फिर एक महिला की लाश मिलने के बाद अब मृतक महिलाओं की कुल संख्या 3 हो गई है।
यह भी पढ़ें–UP के इस जिले में गहराया बाढ़ का संकट, केरल से भी बदतर हुए हालात, पुलिस-प्रशासन के फूले हाथ-पांव बिजनौर डीएम अटल कुमार ने बताया कि अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और सभी लापता लोगों को ढूंढ़ने की लगातार कोशिश की जा रही है। एनडीआरएफ टीम सहित पीएसी की टीम गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। जिला प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से लगातार लोगों को खोजा जा रहा है। अब तक कुल 3 शव गंगा से बरामद हुए हैं।