बिजनोर

हादसे में हुई थी भाजपा विधायक लोकेंद्र की मौत, आज ये मंत्री देंगे अंतिम विदाई

नूरपुर विधायक लोकेंद्र चौहान का पार्थिव शरीर बुधवार को रात करीब 8 बजे उनके पैतृक निवास स्थान आलमपुरी में पहुंचा

बिजनोरFeb 22, 2018 / 09:25 am

sharad asthana

बिजनौर। नूरपुर विधायक लोकेंद्र चौहान का पार्थिव शरीर बुधवार को रात करीब 8 बजे उनके पैतृक निवास स्थान आलमपुरी में पहुंचा। विधायक के घर पर लोगों का तांता लगा हुआ था। उधर, इस दर्दनाक हादसे के बाद गुरुवार को कई कैबिनेट मंत्रियाें, विधायकों और नेताओं के पुहंचने की संभावना है। विधायक के बड़े भाई सीपी चौहान उनका पार्थिव शरीर लेकर बुधवार रात को अपने मूल निवास स्योहारा थाना क्षेत्र के आलमपुरी गांव में पहुंचे थे। गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे तक लोकेंद्र चौहान का उनके पैतृक गांव आलमपुरी में अंतिम संस्कार होगा।
सपा की लहर में भी भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे लोकेद्र सिंह

ये मंत्री होंगे शामिल

अंतिम संस्कार में उत्‍तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्‍ना, पंचायतराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, परिवहन मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह औ ग्राम विकास मंत्री धर्मपाल सिंह शामिल होंगे। इनके अलावा पार्टी के कई और पदाधिकारी भी उन्‍हें अंतिम विदाई देंगे। वहीं, अंतिम संस्‍कार में कई मंत्रियों के शामिल होने के चलते डीएम बिजनौर अटल राय और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने गुरुवार को हेलीपैड का निरीक्षण किया।
Breaking- रुड़की के पास सड़क हादसे में बाल-बाल बचे भाजपा विधायक

कुल पांच लोगों की हुई मौत

आपको बता दें क‍ि नूरपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान मंगलवार रात अपने घर यानी बिजनौर के थाना स्योहारा के आलमपुरी से शादी समोराह में शिरकत करके फॉर्च्‍यूनर कार से लखनऊ रवाना हुए थे। उनके साथ दो गनर व एक साथी भी था। लखनऊ पहुंचने से पहले बुधवर सुबह सीतापुर जिले के थाना कमलापुर के एनएच-24 पर ट्रक और विधायक की कार की टककर हो गई। टक्‍कर इतनी भयंकर थी क‍ि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही विधायक सहित दोनों गनर की मौत हो गई थी, जबकि ड्राइवर सचिन की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई है।
लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को लगेगा बड़ा झटका, यह बड़ा मुस्लिम नेता छोड़ सकता है साथ

रिपोर्ट लेकर गए थे लखनऊ

विधायक लोकेन्द्र चौहान के पिता के मुताबिक, लोकेन्द्र रिपोर्ट लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। इसी बीच बुधवार सुबह पांच बजे के करीब सड़क हादसा हो गया। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। बुधवार रात करीब 8 बजे पार्थिव शरीर पैतृक आवास पहुंचने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
योगी की पुलिस के हौसले बुलंद, नेता को मारी गोली

Hindi News / Bijnor / हादसे में हुई थी भाजपा विधायक लोकेंद्र की मौत, आज ये मंत्री देंगे अंतिम विदाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.