बिजनोर

जब इस विधायक ने कर दी कांग्रेस का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील और फिर…

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा भाजपा विधायक का यह वीडियो

बिजनोरMay 19, 2018 / 08:26 pm

Rahul Chauhan

बिजनौर। सड़क हादसे में नूरपुर के भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान की मौत के बाद इस सीट पर 28 मई को उपचुनाव होना है। इस उपचुनाव को लेकर सभी पार्टी के प्रत्याशी और पार्टीयों के नेता व विधायक अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिये क्षेत्र में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।इसी कड़ी में मृतक विधायक की पत्नी अवनि सिंह को बीजेपी ने इस उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाकर उतरा है। इस सीट को बीजेपी किसी भी हालत में गवाना नहीं चाहती।बीजेपी के क्षेत्र के विधायक और अन्य पदाधिकारी लगातार इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के साथ मतदाताओं के बीच जाकर जनता से वोट मांग रहे हैं और सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं। बीजेपी ने नूरपुर उपचुनाव के लिए पंचायती राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह को चुनाव प्रभारी बनाया है।
यह भी पढ़ें
अब कर्नाटक मामले में कूदी साध्वी प्राची, राहुल गांधी के बारे में कह दी ऐसी बात कि मच गया हड़कंप

शनिवार को नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अवनी सिंह के लिए बिजनौर बीजेपी सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र चौधरी और अन्य नेताओं ने कल गांव-गांव जाकर जनता से वोट मांगे और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को बताया। इसी कड़ी में शुक्रवार को बिजनौर की धामपुर सीट से बीजेपी विधायक अशोक राणा ने एक गांव में प्रचार के दौरान जुबान फिसलने पर बीजेपी प्रत्याशी अवनी सिंह को जिताने और कांग्रेस का बटन दबाने की बात लोगों से कह दी।
यह भी पढ़ें
कैरानाा उपचुनाव: लोकदल अध्यक्ष ने अजीत सिंह पर लगाया इतना गंभीर आरोप कि मच गई खलबली

विधायक की कही ये बात फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से बीजेपी विधायक के चुनाव प्रचार को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं। राजनीति गलियारों में चर्चा है कि अभी हाल ही में बिजनौर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन के चुनाव में बीजेपी 2 फाड़ हो गई थी।इस फाड़ को लेकर विधायक अशोक राणा और बीजेपी कुछ नेता इस चुनाव में प्रचार प्रसार नही कर रहे थे।लेकिन बीजेपी हाई कमान के आदेश पर बातचीत करके विधायक अशोक राणा,मुरादाबाद सांसद सर्वेश ठाकुर और बिजनौर बीजेपी सांसद कुँवर भारतेंद्र ,जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र चौधरी कल इस सीट का चुनाव प्रचार प्रसार करने निकले थे।
यह भी पढ़ें
बड़ी खबर: मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर भाजपा सांसद ने आजमा खान पर दिया ऐसा बयान कि फिर गरमाई सियासत

हम आपको बता दें कि बिजनौर में 11 मई को जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन के चुनाव में बीजेपी में टकराव पैदा हो गया है। जिसका नतीजा ये हुआ कि जिले के भाजपा नेता 2 गुटों में बटकर आमने-सामने आ गए थे। पहला गुट था, जिसमें तीन सांसद, चार विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष शामिल हैं। मुरादाबाद सांसद सर्वेश कुमार सिंह, बिजनौर सांसद राजा भारतेंद्र सिंह , नगीना सांसद डॉक्टर यशवन्त सिंह , बढ़ापुर विधायक सुशान्त सिंह , धामपुर विधायक अशोक राणा , जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र चौधरी एक तरफ थे। ये गुट बीजेपी के ही धामपुर विधायक अशोक राणा की मां शांति देवी को कॉओपरेटिव बैंक की चेयरमैन बनाना चाहता था।
यह भी देखें-जब भाजपा विधायक ने वोटरों से कर दी कांग्रेस का बटन दबाने की अपील

जबकि बीजेपी का दूसरा गुट में भी कई दिग्ज नेता शामिल थे। इस गुट में सूबे के कद्दावर पंचायती राज्यमंत्री और नूरपुर विधानसभा के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह चौधरी , बिजनौर विधायक शुचि चौधरी भाजपा के प्रदेश महामंत्री व एमएलसी अशोक कटारिया , भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिसौदिया शामिल थे। ये गुट राज्यमंत्री भूपेंद्र सिंह के रिश्तेदार दिनेश कुमार को कोऑपरेटिव बैंक का चेयरमेन बनाना चाहते थे। बाद में भाजपा हाई कमान के हस्तक्षेप के बाद पंचायत राज्यमंत्री के रिश्तेदार दिनेश कुमार को निर्विरोध चेयरमैन बनाये गए थे जिसके बाद दूसरा गुट नाराज हो गया था। शायद यही नाराजगी एक बार फिर विधायक अशोक राणा के चुनाव प्रचार के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का कारण बनी है।

Hindi News / Bijnor / जब इस विधायक ने कर दी कांग्रेस का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील और फिर…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.