बिजनोर

यूपी: पत्नी से बात करने से राेका ताे पड़ाेसी कर दी गाेली मारकर हत्या

Highlights
बुलंदशहर में युवक ने पड़ाेसी काे अपनी पत्नी से बात करने से राेका ताे पड़ोसी ने उसकी गाेली मारकर हत्या कर दी।
 

बिजनोरJun 11, 2020 / 04:16 pm

shivmani tyagi

Sensation spread after missing body hanging body in ruins

बिजनौर। पत्नी से बात करने से मना करने पर पड़ाेसी ने ही युवक की गाेली मारकर हत्या की थी। बुधवार काे युवक की लाश खेत में पड़ी मिली थी। अब गुरुवार काे इस घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्या की इस वारदात काे अंजाम देने वाले हत्याारेपी पड़ाेसी काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए पूरा मामला

थाना कोतवाली देहात के भीमपुर गांव के रहने वाले बंटी की 9 मई काे गाेली मारकर हत्या करर दी गई थी। अब पड़ताल में पता चला कि, 9 मई को बंटी के घर पर कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में पड़ोस का रहने वाला सत्येंद्र भी आया हुआ था। कार्यक्रम के दौरान सत्येंद्र बच्चे काे पैसे देने के बहाने बंटी की पत्नी के कमरे में चला गया और उसकी पत्नी से बातें करना लगा। इसी दौरान बंटी व सत्येंद्र में कहासुनी हो गई और बंटी ने सत्येंद्र को अपने घर से जाने के लिए कह दिया।
यह भी पढ़ें

एशिया के सबसे बड़ें मदरसे दारुल उलूम देवबंद ने अपने ही छात्रों के लिए लगाया नाे एंट्री का बाेर्ड, जानिए क्यों

पड़ोसी सत्येंद्र काे यह बात गंवारा नहीं हुई। इसने रात में बंटी काे खेत पर बुलाया और अपने साथी नरपाल के साथ मिलकर बंटी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस छानबीन में पता चला है कि मृतक की पत्नी उपासना के सत्येंद्र के साथ संबंध थे। पूर्व में भी बंटी ने सतेंद्र काे चेतावनी दी थी लेकिन वह मान नहीं रहा था। एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि इसी मामले के चलते सत्येंद्र ने अपने दोस्त नरपाल के साथ मिलकर युवक को फोन कर खेत में बुलाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Hindi News / Bijnor / यूपी: पत्नी से बात करने से राेका ताे पड़ाेसी कर दी गाेली मारकर हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.