जानिए पूरा मामला थाना कोतवाली देहात के भीमपुर गांव के रहने वाले बंटी की 9 मई काे गाेली मारकर हत्या करर दी गई थी। अब पड़ताल में पता चला कि, 9 मई को बंटी के घर पर कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में पड़ोस का रहने वाला सत्येंद्र भी आया हुआ था। कार्यक्रम के दौरान सत्येंद्र बच्चे काे पैसे देने के बहाने बंटी की पत्नी के कमरे में चला गया और उसकी पत्नी से बातें करना लगा। इसी दौरान बंटी व सत्येंद्र में कहासुनी हो गई और बंटी ने सत्येंद्र को अपने घर से जाने के लिए कह दिया।
यह भी पढ़ें