3 सितम्बर को विवादित स्थल पर ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य शुरू किए जाने के बाद, क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी अभिषेक कुमार ने इंस्पेक्टर जीत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। इसके साथ ही, एसपी ने विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। चार दिन पहले ही एसपी अभिषेक कुमार ने इंस्पेक्टर जीत सिंह को थाने की कुर्सी से हटाकर लाइन हाजिर किया था। लेकिन इस कदम के बावजूद घटना की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की गई है।