
Bijnor SP: बिजनौर एसपी की कार्रवाई से मची खलबली, SO लाइन हाजिर।
Bijnor SP Action News Today: बिजनौर के स्योहारा थानाध्यक्ष धीरज सिंह नागर द्वारा पत्रकारों को गालियां देने का मामला सामने आया है। जिससे इलाके में हंगामा मच गया। घटना तब शुरू हुई जब शनिवार शाम को स्योहारा इलाके में एक लूट की सूचना पत्रकारों को मिली।
जिसे उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया। इस पोस्ट से थानाध्यक्ष नागर नाराज हो गए। उन्होंने घटना को झूठा बताया। इसके बाद रविवार की शाम को उन्होंने पत्रकारों को भद्दी-भद्दी गालियां दीं। जिसमें अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
घटना का ऑडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे मामला और बढ़ गया। ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी अभिषेक ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष धीरज सिंह नागर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। मामले की विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। घटना पत्रकारों और पुलिस के बीच संबंधों पर सवाल खड़ा करती है। जहां सूचना प्रसारण को लेकर इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो गई।
Published on:
24 Sept 2024 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
