scriptBijnor SP: बिजनौर एसपी की कार्रवाई से मची खलबली, SO लाइन हाजिर, गाली देने का ऑडियो हुआ वायरल | Bijnor SP action created panic | Patrika News
बिजनोर

Bijnor SP: बिजनौर एसपी की कार्रवाई से मची खलबली, SO लाइन हाजिर, गाली देने का ऑडियो हुआ वायरल

Bijnor SP News: यूपी के बिजनौर स्योहारा थानाध्यक्ष धीरज सिंह नागर द्वारा पत्रकारों को गालियां देने का मामला सामने आया है। जिससे इलाके में हंगामा मच गया।

बिजनोरSep 24, 2024 / 07:10 am

Mohd Danish

Bijnor SP action created panic

Bijnor SP: बिजनौर एसपी की कार्रवाई से मची खलबली, SO लाइन हाजिर।

Bijnor SP Action News Today: बिजनौर के स्योहारा थानाध्यक्ष धीरज सिंह नागर द्वारा पत्रकारों को गालियां देने का मामला सामने आया है। जिससे इलाके में हंगामा मच गया। घटना तब शुरू हुई जब शनिवार शाम को स्योहारा इलाके में एक लूट की सूचना पत्रकारों को मिली।

ऑडियो हुआ वायरल

जिसे उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया। इस पोस्ट से थानाध्यक्ष नागर नाराज हो गए। उन्होंने घटना को झूठा बताया। इसके बाद रविवार की शाम को उन्होंने पत्रकारों को भद्दी-भद्दी गालियां दीं। जिसमें अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें

संभल में भेड़िए की दहशत, दो महीने के बच्चे को उठा ले गया, दीवार फंदते समय गिरा मासूम

SO लाइन हाजिर

घटना का ऑडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे मामला और बढ़ गया। ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी अभिषेक ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष धीरज सिंह नागर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। मामले की विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। घटना पत्रकारों और पुलिस के बीच संबंधों पर सवाल खड़ा करती है। जहां सूचना प्रसारण को लेकर इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो गई।

Hindi News / Bijnor / Bijnor SP: बिजनौर एसपी की कार्रवाई से मची खलबली, SO लाइन हाजिर, गाली देने का ऑडियो हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो