साक्ष्य मिटाने का आरोप आरोप है कि जिस खेत मे गोकशी हो रही थी, उसकी जुताई करके साक्ष्य मिटा दिया गया है। रुचि वीरा वर्तमान में बसपा नेता हैं। उनके फार्म हाउस में करीब पांच कुंतल गोमांस बरामद हुआ था। पुलिस ने पांच आरोपियों को भी मौके से पकड़ा था। मीट काटने के उपकरण भी बरामद हुए थे। पुलिस ने मुकदमे में रुचि वीरा का नाम शामिल नहीं किया था, लेकिन मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस अफसरों ने रुचि वीरा को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ें
आज़म खान के खिलाफ चार महीने में 44 मुकदमे, चार्जशीट दाखिल
आंवला से लड़ा था लोकसभा चुनाव रुचिवीरा सपा के कद्दावर नेता आजम खां की खासम खास बताई जाती हैं। वह अभी हाल ही में हुए 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर आंवला सीट से चुनाव मैदान में उतरी थीं। उनका फार्म हाउस झकड़ी बंगर गांव में बना हुआ है। फार्म हाउस के चारों तरफ तार की बाड़ लगी हुई थी। बताया जाता है कि तारों में करंट तक छोड़ा जाता था ताकि कोई अंदर न घुस सके। एसपी सिटी लक्ष्मीनिवास मिश्र का कहना है कि पुलिस को वहां गोकशी की सूचना मिली थी। उन्हाेंने थाना कोतवाली शहर बिजनौर के दरोगा को नोेटिस भेजने को कहा था। रुचि वीरा और उनके पति को थाने में नहीं आने पर नोटिस जारी किया गया है। यह भी पढ़ें