जनपद में साल भर से ज्यादा समय से खनन पर रोक लगी हुई है। इस रोक को लेकर जनपद के आस-पास के राज्यों से खनन का सामान बड़े ट्रकों से जनपद बिजनौर में लगातार आ रहा है। इस खनन को लाने का जिला प्रशासन की तरफ से परमिशन भी मिला हुआ है। हरियाणा और उत्तराखंड से लगातार खनन का रेत और बजरी को जनपद में लाकर स्टाकिस्ट को माल बेचा जा रहा है। इन्हीं स्टाकिस्ट द्वारा इस खनन के सामानों को जनपद में 150 से 160 रुपये क्विंटल तक बेचकर मुनाफा कमाया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः paytm ब्लैकमेलिंग मामले में आया नया मोड़, आरोपी सोनिया के भाई ने संजय शेखर के लिए कही ये बात
पड़ोसी राज्यों से ट्रकों में आने वाले खनन से भरे ट्रकों से बड़ा मुनाफा कमाने का खुला कारोबार चल रहा है। खनन अधिकारी रंजना सिंह और एसडीएम बिजनौर, आरटीओ अधिकारी द्वारा इस अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जनपद के गंगा बैराज रोड पर 15 ट्रकों को पकड़कर चालान किया गया है।रंजना सिंह ने बताया कि इन ट्रकों से ओवर लोड रेत और बजरी लाने का अवैध कारोबार किया जा रहा है। आज इस पर लगाम लगाते हुए संयुक्त अभियान चलाकर 15 ट्रकों को पकड़ा गया है।