यह भी पढ़ें
तिहाड़ जेल में बंद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश, दो केसों में मिली जमानत
दरअसल, बिजनौर जनपद के नजीबाबाद क्षेत्र के जलालाबाद कस्बे में 20 दिसंबर को जुम्मे की नमाज के बाद नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को उपद्रवियों ने काफी नुकसान पहुंचाया था। इस घटना को लेकर पुलिस ने वीडियो व अन्य माध्यम से उपद्रवियों को चिन्हित करते हुए सभी चौराहों पर उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा किए हैं। इस संबंध में सीओ नजीबाबाद प्रवीण कुमार का कहना है कि जलालाबाद क्षेत्र में पुलिस पर पथराव और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा किए गए हैं।इन लोगों की पहचान के के बाद पुलिस प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के नाम-पते बताने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।