बिजनोर

Video: जुमे की नमाज के बाद हिंसा करने वाले 24 उपद्रवियों का पोस्टर जारी

Highlights- CAA के खिलाफ हिंसा फैलाने वालों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू- नजीबाबाद क्षेत्र के जलालाबाद कस्बे में उपद्रव करने वालों का पोस्टर जारी- सीओ बोले- गुप्त रखी जाएगी आरोपियों के नाम-पते बताने वालों की पहचान

बिजनोरJan 11, 2020 / 03:26 pm

lokesh verma

बिजनौर. 20 दिसंबर को जुम्मे की नमाज के बाद नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ हिंसा फैलाने वालों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बता दें कि बिजनौर जिले में कई स्थानों पर उपद्रवियों ने हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया था। इसके साथ ही सार्वजनिक व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। इसको देखते हुए नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के जलालाबाद कस्बे में हिंसा को लेकर पुलिस ने 24 उपद्रवियों के पोस्टर चौराहों पर चस्पा किए गए हैं, ताकि उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें

तिहाड़ जेल में बंद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश, दो केसों में मिली जमानत

दरअसल, बिजनौर जनपद के नजीबाबाद क्षेत्र के जलालाबाद कस्बे में 20 दिसंबर को जुम्मे की नमाज के बाद नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को उपद्रवियों ने काफी नुकसान पहुंचाया था। इस घटना को लेकर पुलिस ने वीडियो व अन्य माध्यम से उपद्रवियों को चिन्हित करते हुए सभी चौराहों पर उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा किए हैं।
इस संबंध में सीओ नजीबाबाद प्रवीण कुमार का कहना है कि जलालाबाद क्षेत्र में पुलिस पर पथराव और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा किए गए हैं।इन लोगों की पहचान के के बाद पुलिस प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के नाम-पते बताने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें

भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- हिंदुस्तान में पीड़ित मुस्लिम पाकिस्तान चले जाएं, देखें Video

Hindi News / Bijnor / Video: जुमे की नमाज के बाद हिंसा करने वाले 24 उपद्रवियों का पोस्टर जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.