बिजनोर

छुट्टी लेकर धर्म का काम करवाता है बिजनौर पुलिस का ये दरोगा

दरोगा की छुट्टी का कारण देख चौंक गए एसपी साहब

बिजनोरAug 24, 2017 / 08:03 pm

Iftekhar

Amanpal Singh, BIjnor Police

बिजनौर। आमतौर पर पुलिस की छवि लोगों के दिमाग में नकारात्मक ही होती है, लेकिन बिजनौर से दरोगा अमनपाल सिंह की शख्सियत ऐसी है कि जो भी इनके बारे में सुनता है वह इन्हें सैलूट करने को मजबूर हो जाता है. ऐसा इसलिए कि अमनपाल सिंह अपने ऑफिस से छुट्टी लेकर अपने गाँव आते हैं और धर्मार्थ अनेक कार्य करते हैं. आसपास के लोग तो बस इनकी प्रशंसा ही करते रहते हैं.
यूपी के शामली जिले के कांधला थाने में तैनात दरोगा अमनपाल सिंह एक दिन की छूटी लेकर अपने गाँव में 500 गरीब लोगो की सेवा करते हैं। दरोगा जिले के हल्दौर थाने के एक छोटे से गाँव पावटी के रहने वाले है। दरोगा ने एसपी शामली अजयपाल शर्मा से एक दिन की छुट्टी मांगी. छुट्टी का जो कारण था, उसे देख एसपी शामली भी सोच में पड़ गए। दरोगा जी ने छुट्टी लेने के प्रार्थना पत्र में लिखा था कि एक दिन की छुट्टी चाहिए, मुझे मैं अपने गाँव में मरीजों के लिए कैम्प लगवाना चाहता हूँ | एसपी साहब ने भी छुट्टी देने में दरियादिली दिखाई और छुट्टी दे दी ।
यूपी के बिजनौर जिले के पावटी गांव में जन्मे दरोगा अमनपाल सिंह की शिक्षा दीक्षा हल्दौर के सीडी इंटर कालेज में हुई थी. इंटर की परीक्षा पास करने के बाद पीएसी में भर्ती हुए थे. साल 1998 में उसके बाद यूपी पुलिस में प्रमोशन के बाद दरोगा बन गए। दरोगा अमनपाल पहले से ही गरीबों की सेवा करते रहते है | और आज जो काम यूपी पुलिस के एक दरोगा ने किया उस काम से यूपी पुलिस की साख बढ़ा दी गयी। अक्सर जहां आम आदमी के मुँह पर पुलिस की बुराई रहती है तो उसी को ढकने का काम किया है दरोगा अमनपाल सिंह ने. आज उन्होंने अपने गाँव पावटी मे 3 डॉक्टरों को बुलाकर कैम्प लगवाया. जिसमे आसपास के कई गाव जिसमे पोटा, सिकरी, सिसौना, मुकरपुर सहित कई गावो के मरीजो को मुफ्त में दवाई दी गयी और चेकअप कराया । कैम्प में लगभग 500 मरीजों को दवा दी गयी । दरोगा जी के इस प्रयास से इलाके के लोगों में यूपी पुलिस की इंसानियत की छवि पेश हुई है । बिजनौर जिले में दरोगा जी के इस प्रयास की खूब सराहना की जा रही है । शामली जिले के कांधला थाने में तैनात दरोगा ने बिजनौर जिले के साथ साथ शामली जिले की पुलिस भी साख बढ़ाई है। जिले के लोग दरोगा जी के काम से प्रभावित होकर दरोगा का बहुत आभार जता रहे हैं।

Hindi News / Bijnor / छुट्टी लेकर धर्म का काम करवाता है बिजनौर पुलिस का ये दरोगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.