यूपी के बिजनौर जिले के पावटी गांव में जन्मे दरोगा अमनपाल सिंह की शिक्षा दीक्षा हल्दौर के सीडी इंटर कालेज में हुई थी. इंटर की परीक्षा पास करने के बाद पीएसी में भर्ती हुए थे. साल 1998 में उसके बाद यूपी पुलिस में प्रमोशन के बाद दरोगा बन गए। दरोगा अमनपाल पहले से ही गरीबों की सेवा करते रहते है | और आज जो काम यूपी पुलिस के एक दरोगा ने किया उस काम से यूपी पुलिस की साख बढ़ा दी गयी। अक्सर जहां आम आदमी के मुँह पर पुलिस की बुराई रहती है तो उसी को ढकने का काम किया है दरोगा अमनपाल सिंह ने. आज उन्होंने अपने गाँव पावटी मे 3 डॉक्टरों को बुलाकर कैम्प लगवाया. जिसमे आसपास के कई गाव जिसमे पोटा, सिकरी, सिसौना, मुकरपुर सहित कई गावो के मरीजो को मुफ्त में दवाई दी गयी और चेकअप कराया । कैम्प में लगभग 500 मरीजों को दवा दी गयी । दरोगा जी के इस प्रयास से इलाके के लोगों में यूपी पुलिस की इंसानियत की छवि पेश हुई है । बिजनौर जिले में दरोगा जी के इस प्रयास की खूब सराहना की जा रही है । शामली जिले के कांधला थाने में तैनात दरोगा ने बिजनौर जिले के साथ साथ शामली जिले की पुलिस भी साख बढ़ाई है। जिले के लोग दरोगा जी के काम से प्रभावित होकर दरोगा का बहुत आभार जता रहे हैं।