तेज रफ्तार ने बाइक और स्कूटी में मारी ठोकर
जानकारी के अनुसार, यह घटना 26 अक्टूबर को बिजनौर शहर के चक्कर वाले चौराहे पर हुई।मृतक युवक कामेंद्र अपनी बाइक से बिजनौर से अपने गांव भोगी जा रहा था, जबकि स्कूटी सवार मेहदी रजा बिजनौर की ओर आ रहा था।इस दौरान सामने से तेज गति में आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी।आसपास के लोगों ने देखा तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। टक्कर लगने के बाद राहगीरों ने दोनों युवकों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत के कारण कामेंद्र को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में रेफर किया गया, जबकि मेहदी रजा को मुजफ्फरनगर के वर्धमान अस्पताल में भेजा गया।
एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर हालत में
कामेंद्र का इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया। वहीं दूसरे घायल युवक मेहदी रजा का इलाज अभी जारी है।इस घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोग इस घटना को लेकर नाराज हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस तरह की घटनाओं से सड़क पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।