बिजनोर

Bijnor News : हिट एंड रन…अनियंत्रित कार ने स्कूटी और बाइक में मारी ठोकर, एक की मौत…दूसरा गंभीर

जिले के भोगी गांव का रहने वाला कामेंद्र (पुत्र चंद्रपाल) बाइक पर और पेदी गांव का मेहंदी रजा स्कूटी पर शहर से अपने-अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे नगीना रोड चक्कर चौराहे के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार कार ने दोनों वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी।

बिजनोरOct 27, 2024 / 09:41 am

anoop shukla

बिजनौर में हिट एंड रन की खतरनाक घटना सामने आई है।यहां एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी और बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी।यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।वीडियो में दिख रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक कार से टकराकर दूर जा गिरा।इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

तेज रफ्तार ने बाइक और स्कूटी में मारी ठोकर

जानकारी के अनुसार, यह घटना 26 अक्टूबर को बिजनौर शहर के चक्कर वाले चौराहे पर हुई।मृतक युवक कामेंद्र अपनी बाइक से बिजनौर से अपने गांव भोगी जा रहा था, जबकि स्कूटी सवार मेहदी रजा बिजनौर की ओर आ रहा था।इस दौरान सामने से तेज गति में आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी।आसपास के लोगों ने देखा तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। टक्कर लगने के बाद राहगीरों ने दोनों युवकों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत के कारण कामेंद्र को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में रेफर किया गया, जबकि मेहदी रजा को मुजफ्फरनगर के वर्धमान अस्पताल में भेजा गया।

एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर हालत में

कामेंद्र का इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया। वहीं दूसरे घायल युवक मेहदी रजा का इलाज अभी जारी है।इस घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोग इस घटना को लेकर नाराज हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस तरह की घटनाओं से सड़क पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Hindi News / Bijnor / Bijnor News : हिट एंड रन…अनियंत्रित कार ने स्कूटी और बाइक में मारी ठोकर, एक की मौत…दूसरा गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.