scriptBijnor: सेना के कैंप में काम करने वाले महबूब काे कश्‍मीरी युवती से हो गई थी मोहब्‍बत, जानिए- फिर उसके बाद क्‍या हुआ | bijnor najibabad mehboob interesting love story with kashmiri girl | Patrika News
बिजनोर

Bijnor: सेना के कैंप में काम करने वाले महबूब काे कश्‍मीरी युवती से हो गई थी मोहब्‍बत, जानिए- फिर उसके बाद क्‍या हुआ

खास बातें-

Kashmir में Article-370 हटने के बाद महबूब ने जताई खुशी
कुपवाड़ा जिले में मझगांव निवासी युवती से हो गया प्रेम
Kashmir से भागकर वापस आ गए थे नजीबाबाद

 

बिजनोरAug 06, 2019 / 04:07 pm

sharad asthana

bijnor
बिजनौर। कश्मीर में आर्टिकल-370 ( Article-370 ) हटने के बाद बिजनौर ( Bijnor ) के नजीबाबाद के महबूब के जेहन में 15 साल पहले खौफ के माहौल का किस्सा ताजा हो गया। उस समय महबूब ने कश्मीर में काम करते हुए एक युवती अतिका को अपना दिल दे दिया था। बाद में दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था।
दोनों परिवार हैं खुश

प्रेम विवाह का युवती के परिजनों ने विरोध किया तो महबूब वहां से भागकर बिजनौर आ गए थे। हालांकि, अब युवती के परिजनों से भी इस परिवार के संबंध मधुर हो चुके हैं। आज दोनों अपने परिवार के साथ खुश हैं। आर्टिकल 370 हटाने पर उन्‍होंने खुशी जाहिर की।
यह भी पढ़ें

VIDEO : ‘जिस तरह कश्मीर में धारा 370 और 35ए हटी है, उसी तरह अब जल्द ही अयोध्या में बनेगा राम मंदिर’

15 साल पुरानी है बात

नजीबाबाद के मोहल्ला संतोमालन निवासी महबूब ने बताया कि 15 साल पहले वह कश्मीर में ठेके पर सेना के कैंप में कारपेंटर का काम करते थे। उस दौरान उनकी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मझगांव निवासी अकबर की बेटी अतिका से आंखें चार हो गई थीं। दोनों का प्रेम परवान चढ़ा तो उन्‍होंने निकाह का फैसला ले लिया। अतिका के परिजनों के विरोध के चलते दोनों डरे हुए थे। उन्‍होंने सबकी नजरों से बचते हुए निकाह कर लिया। इसके बाद युवती अपने घर चली गई।
यह भी पढ़ें

Ghaziabad के इस थाने में रोज आते हैं पति व पत्‍नी के ऐसे मामले, जानकर दंग रह जाएंगे आप

दोनों की होती रही बात

महबूब का कहना है क‍ि जब अतिका के परिजनों को इसका पता चला तो उन्‍होंने इसका विरोध किया। उन्‍होंने अतिका को साथ ले जाने से मना कर दिया। इसके बाद वह नजीबाबाद लौट आए। इस बीच दोनों की बात होती रही। कुछ दिन बाद ही कश्मीर की पुलिस भी नजीबाबाद आ पहुंची। पुलिसकर्मी महबूब को पकड़ने में नाकाम रहे। धीरे-धीरे समय बीता तो पुराने जख्म भरने लगे। करीब 6 साल पहले महबूब की उनके ससुराल वालों से बात होनी शुरू हो गई। फिर दोनों परिवार के बीच हालात सामान्य हुए तो अतिका भी नजीबाबाद आ गई।
चार बच्‍चे हैं दोनों के

महबूब ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं। एक बड़ा बेटा और तीन बेटियां हैं। वह अपने परिवार के साथ खुश हैं। महबूब ने बताया कि आर्टिकल 370 हटने पर खुशी का माहौल है। वह भी बहुत खुश हैं। अब आर्टिकल 370 खत्‍म होने की खबर मिली तो अतिका ने भी खुशी जताई। उनका कहना है क‍ि अब खौफ का मौहाल खत्म हो जाएगा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Bijnor / Bijnor: सेना के कैंप में काम करने वाले महबूब काे कश्‍मीरी युवती से हो गई थी मोहब्‍बत, जानिए- फिर उसके बाद क्‍या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो