बिजनोर

Bijnor: अभी टला नहीं हैं आदमखोर गुलदार का आतंक, ‘डिनर’ के लिए लाई गई बकरी

Highlights

वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह
Najibabad के भोगपुर गांव में मारा गया था गुलदार
आदमखोर जानवर को पकड़ने के लिए बकरी को बनाया चारा

बिजनोरJan 07, 2020 / 12:56 pm

sharad asthana

बिजनौर। भले ही सोमवार को नजीबाबाद (Najibabad) के भोगपुर गांव में ग्रामीणों ने गुलदार को मार दिया हो लेकिन आदमखोर गुलदार का आतंक अभी टला नहीं है। इसको देखते हुए वन विभाग ने गुलदार को फंसाने के लिए पिंजरे में बकरी को बांधा है। वन विभाग ने अभी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें

6 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले, आदमखोर गुलदार को ग्रामीणों ने कर दिया ऐसा हाल

गुलदार ने मार दिया था छात्र को

सोमवार को बिजनौर (Bijnor) के नजीबाबाद के भोगपुर गांव में गुलदार ने एक छात्र को शिकार बना लिया था। इसके साथ ही गुलदार ने एक युवक पर भी हमला किया था। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने खेत में गुलदार को मार दिया था। गुलदार की मौत के बाद भी आदमखोर जानवर का खतरा अभी टल नहीं है। वन विभाग ने आशंका जताई है कि आदमखोर गुलदार अभी कहीं और छुपा हो सकता है। ग्रामीण अभी सचेत रहें और ध्‍यान से खेतों में जाएं।
यह भी पढ़ें

Once Upon A Time: भारत पाकिस्तान युद्ध के दाैरान सहारनपुर ने राष्ट्रीय बचत काेष में जमा कराए थे 106 लाख रुपये

खेत में लगाए ट्रैकिंग कैमरे

वहीं, गुलदार को पकड़ने के लिए खेत में ट्रैकिंग कैमरे (Tracking Camera) लगाए गए हैं। साथ ही कई क्षेत्रों में पिंजरे में पशु भी बांध दिए गए हैं, ताकि आदमखोर पिंजरे में फंस सके। गुलदार अभी तक पिंजरे में नहीं फंस पाया है। इसकी वजह से आदमखोर गुलदार की दहशत अभी बरकरार है। वन विभाग के कर्मचारी अमित कुमार का कहना है कि वे लगातार पिंजरे में बकरियों को चारा खिला रहे हैं। अभी तक गुलदार क्षेत्र में नहीं दिखा है।

Hindi News / Bijnor / Bijnor: अभी टला नहीं हैं आदमखोर गुलदार का आतंक, ‘डिनर’ के लिए लाई गई बकरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.