जानकारी के अनुसार, व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जहर खाने से बेहोश हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि बिजनौर में मोहल्ला रांगडान निवासी निजामुद्दीन की 16 साल पहले इसराना नाम की महिला से शादी हुई थी। दोनों के बीच लंबे समय से मुकदमेबाजी चल रही थी। निजामुद्दीन ने अपनी पत्नी को बातचीत करने और मुकदमेबाजी खत्म करने के लिए बुलाया था। दोनों के बीच बातचीत के दौरान बात बढ़ गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इसी दौरान उसने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। निजामुद्दीन की मां के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों ने दरवाजा तोड़कर पुलिस को फोन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि निजामुद्दीन को भी जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, मृतक के पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह भी पढ़ें