बिजनोर

VIDEO: गन्ना किसानों का बकाया नहीं मिलने जोरदार प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन सड़कों पर उतर कर किया प्रदर्शन
 
 
 

बिजनोरDec 11, 2018 / 01:06 pm

Ashutosh Pathak

गन्ना किसानों का बकाया नहीं मिलने जोरदार प्रदर्शन

बिजनौर। बिजनौर में भी मिल मालिकों द्वारा किसानों का बकाया पेमेंट नहीं दिए जाने पर भारतीय किसान यूनियन के भानु गुट ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं किसान यूनियन के कार्यकर्ता और किसान बीच सड़क पर धरना देकर बैठ गए। किसानों का आरोप है कि लगातार किसानों के प्रदर्शन करने पर भी मिल मालिकों ने किसानों का न तो बकाया पेमेंट दिया और न ही इस सत्र में किसानों के गन्ने का पेमेंट बढ़ाया जा रहा है।
वहीं इस दौरान किसानों ने अपनी कई सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क पर आवाजाही पूरी तरह बंद रही। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के बीच सड़क पर दिए जा रहे धरने को लेकर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल ने किसानों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन किसान बीच सड़क पर धरना देकर प्रदर्शन करते रहे। किसानों ने अपनी संपूर्ण कर्ज माफ, बिजली की बढ़ी दरें वापस, 60 वर्ष से ऊपर के किसान को 5000 मासिक पेंशन, गन्ने का पेमेंट ब्याज सहित दिलाए जाने जैसी कई सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों की सभी मांगों को अगर जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो किसान यूनियन भानु गुट सड़को पर उतरकर आंदोलन करेगा।

Hindi News / Bijnor / VIDEO: गन्ना किसानों का बकाया नहीं मिलने जोरदार प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.