वहीं इस दौरान किसानों ने अपनी कई सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क पर आवाजाही पूरी तरह बंद रही। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के बीच सड़क पर दिए जा रहे धरने को लेकर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल ने किसानों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन किसान बीच सड़क पर धरना देकर प्रदर्शन करते रहे। किसानों ने अपनी संपूर्ण कर्ज माफ, बिजली की बढ़ी दरें वापस, 60 वर्ष से ऊपर के किसान को 5000 मासिक पेंशन, गन्ने का पेमेंट ब्याज सहित दिलाए जाने जैसी कई सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों की सभी मांगों को अगर जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो किसान यूनियन भानु गुट सड़को पर उतरकर आंदोलन करेगा।