गाजियाबाद CBI की एंटी करप्शन यूनिट ने 8 अगस्त को ये केस दर्ज कर लिया। CBI टीम ने जाल बिछाया और आरोपी मैनेजर व उसके सहयोगी निजी व्यक्ति को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
CBI प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई। इसमें आपत्तिजनक दस्तावेज और अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपियों को शुक्रवार को गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।