‘अब कार में भी हेलमेट लगाना हुआ जरूरी’, जानिए क्यों
बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत था युवक
दरअसल बिहार के बेतिया जिले का रहने वाला चैतन्य भारद्वाज बिजनौर के साहनपुर की स्टेट बैंक शाखा में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात था। वह बैंक कर्मी नजीबाबाद के आदर्श नगर कॉलोनी में किराये के मकान पर रहता था। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह चैतन्य बैंक नहीं पहुंचा तो उसके सहकर्मियों ने उसके नंबर पर कॉल किया, लेकिन काफी देर तक कॉल जाने के बाद भी फोन नहीं उठा। इस पर बैंककर्मियों ने चैतन्य के मकान मालिक से संपर्क किया। उन्होंने उसे देखा तो वह घर में भी कही दिखाई नहीं दिया।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस- वे पर खड़े ट्रक में घुसा तेज रफ्तार टेंपो, चालक की मौके पर ही हो गई मौत
इस हाल में बाथरूम में पड़ा मिला चैतन्य
मकान मालिक ने चैतन्य की घर में तलाश की तो वह बाथरूम के अंदर पड़ा मिला। मकान मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो बैंक कर्मी की लाश बाथरूम में लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी। बैंक कर्मी चैतन्य के सिर में गोली लगी हुई थी और एक पिस्टल मौके पर पड़ी हुई मिली। साथ ही मृतक के पैर भी एक एक रस्सी से बंधे हुए मिले। फिलहाल पुलिस ने बैंक कर्मी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बैंक कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच में जुट गई है।