कोर्ट में पेशी पर आए हत्यारोपी ने जज साहब के सामने जेब से निकाला ब्लेड और गर्दन पर रखते हुए दी ये धमकी बता दें कि नमामि गंगे के प्रोजक्ट के तहत गंगा स्वच्छता के लिए पर्वतारोही बछेंद्रीपाल के नेतृत्व में जागरुकता यात्रा 5 अक्टूबर को हरिद्वार से शुरू हुई थी। उनके दल में 40 सदस्य शामिल हैं, जो 4 बोट में सवार होकर सोमवार को गंगा में राफ्टिंग करते हुए बिजनौर गंगा बैराज के लिए निकले थे, लेकिन तय समय तक बछेंद्री बिजनौर नहीं पहुंची। इसके बाद उनके स्वागत के लिए मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमले व भाजपा के नेताओं में हड़कंप मच गया। दरअसल, वे गंगा में भटक गईं थीं। उनकी तलाश में पुलिस के वाहन गंगा किनारे के कई किलोमीटर लंबे बंधे पर दौड़ते रहे। उनकी तलाश के लिए कई नाविक भी गंगा में उतार दिए गए थे। देर रात पता चला कि वह दूसरे किनारे धारीवाला कदीम में पहुंच गई हैं। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।
खर्चे के लिए भी नहीं थे पैसे फिर बनाया ऐसा प्लान की रातों-रात बन गया करोड़पति शुक्रताल क्षेत्र के गंगा किनारे के घाट से मंगलवार सुबह वे अपनी टीम के साथ बिजनौर बैराज पहुंचीं। फिलहाल वे बिजनौर के रॉयल कैस्टल होटल में रुकी हैं। यहां आराम के बाद बछेंद्रीपाल बिजनौर के स्कूल-कॉलेज में जाकर युवाओं को गंगा सफाई मिशन के तहत जागरूक करेंगी। बिजनौर बैराज पर गंगा आरती के बाद वे तीन दिन तक जिले में गंगा स्वछता का संदेश देंगी और यहां के लोगों को गंगा की सफाई के लिए जागरूक करेंगी।