scriptरातभर गंगा में भटकती रहीं भारत की प्रथम महिला एवरेस्ट विजेता बछेंद्रीपाल, पुुलिस विभाग में मचा हड़कंप | Bachendri pal missing in ganga during swachh ganga abhiyan | Patrika News
बिजनोर

रातभर गंगा में भटकती रहीं भारत की प्रथम महिला एवरेस्ट विजेता बछेंद्रीपाल, पुुलिस विभाग में मचा हड़कंप

गंगा नदी की स्वच्छता का संदेश लेकर हरिद्वार से बिजनौर आ रही भारत की प्रथम महिला एवरेस्ट विजेता बछेंद्रीपाल गंगा में भटकीं

बिजनोरOct 09, 2018 / 01:05 pm

lokesh verma

Bachendri Pal

रातभर गंगा में भटकती रहीं भारत की प्रथम महिला एवरेस्ट विजेता बछेंद्रीपाल, पुुलिस विभाग में मचा हड़कंप

बिजनौर. गंगा नदी की स्वच्छता का संदेश लेकर हरिद्वार से पटना रवाना होने वाली विख्यात भारत की प्रथम महिला एवरेस्ट विजेता बछेंद्रीपाल अपने दल से बिजनौर के गंगा के रावली क्षेत्र के आसपास गंगा में भटक गईं। बिजनौर में गंगा नदी की धार में उनकी नौका दल के अन्य सदस्यों से काफी पीछे रह गई। यह खबर सुनते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। उनकी तलाश में पुलिस के वाहन गंगा किनारे के कई किलोमीटर लंबे बंधे पर दौड़ते रहे। उनकी तलाश के लिए कई नाविक भी गंगा में उतार दिए गए थे। देर रात पता चला कि वह दूसरे किनारे धारीवाला कदीम में पहुंच गई हैं। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। बिजनौर सीओ सिटी महेश कुमार ने बताया कि अब वे सुरक्षित हैं और वहीं अपनी टीम के साथ गंगा के किनारे कैम्प में हैं।
कोर्ट में पेशी पर आए हत्यारोपी ने जज साहब के सामने जेब से निकाला ब्लेड और गर्दन पर रखते हुए दी ये धमकी

बता दें कि नमामि गंगे के प्रोजक्ट के तहत गंगा स्वच्छता के लिए पर्वतारोही बछेंद्रीपाल के नेतृत्व में जागरुकता यात्रा 5 अक्टूबर को हरिद्वार से शुरू हुई थी। उनके दल में 40 सदस्य शामिल हैं, जो 4 बोट में सवार होकर सोमवार को गंगा में राफ्टिंग करते हुए बिजनौर गंगा बैराज के लिए निकले थे, लेकिन तय समय तक बछेंद्री बिजनौर नहीं पहुंची। इसके बाद उनके स्वागत के लिए मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमले व भाजपा के नेताओं में हड़कंप मच गया। दरअसल, वे गंगा में भटक गईं थीं। उनकी तलाश में पुलिस के वाहन गंगा किनारे के कई किलोमीटर लंबे बंधे पर दौड़ते रहे। उनकी तलाश के लिए कई नाविक भी गंगा में उतार दिए गए थे। देर रात पता चला कि वह दूसरे किनारे धारीवाला कदीम में पहुंच गई हैं। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।
खर्चे के लिए भी नहीं थे पैसे फिर बनाया ऐसा प्लान की रातों-रात बन गया करोड़पति

शुक्रताल क्षेत्र के गंगा किनारे के घाट से मंगलवार सुबह वे अपनी टीम के साथ बिजनौर बैराज पहुंचीं। फिलहाल वे बिजनौर के रॉयल कैस्टल होटल में रुकी हैं। यहां आराम के बाद बछेंद्रीपाल बिजनौर के स्कूल-कॉलेज में जाकर युवाओं को गंगा सफाई मिशन के तहत जागरूक करेंगी। बिजनौर बैराज पर गंगा आरती के बाद वे तीन दिन तक जिले में गंगा स्वछता का संदेश देंगी और यहां के लोगों को गंगा की सफाई के लिए जागरूक करेंगी।

Hindi News / Bijnor / रातभर गंगा में भटकती रहीं भारत की प्रथम महिला एवरेस्ट विजेता बछेंद्रीपाल, पुुलिस विभाग में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो