बिजनोर

बच्ची के ‘खतना’ कार्यक्रम के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हाहाकार

खराब रसगुल्ले खाने से 30 बच्चे बीमार, परिजनों ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया

बिजनोरMar 16, 2018 / 01:16 pm

lokesh verma

बिजनौर. थाना कोतवाली शहर के बक्शीवाला क्षेत्र में गुरुवार को एक बच्ची के ‘खतना’ कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि शहर में हाहाकार मच गया। दरअसल, एक बच्ची के ‘खतना’ कार्यक्रम के दौरान बिजनौर के बुखारा बक्शीवाला रोड स्थित अक्शा स्वीट्स से रसगुल्ले खरीदे गए थे। इन रसगुल्लों को कार्यक्रम खत्म होने के बाद वहां गए बच्चों को खाने के लिए पैकेट में दिया गया। बच्चों ने घर पहुंचकर इन रसगुल्लों को खाया तो उनकी तबीयत खराब होने लगी और देखते ही देखते करीब 30 बच्चों को उल्टी दस्त शुरू हो गए। बच्चों की तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें लेकर अस्पताल की तरफ भागे। बताया जा रहा है कि कुछ बच्चों का इलाज जिला अस्पताल बिजनौर और कुछ का उपचार शहर के निजी अस्पतालों में चल रहा है।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी नहीं दे सकेंगे मदरसों में दखल, दारुल उलूम ने निकाला यह तोड़!

बच्चों की अचानक तबीयत खराब होने के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। इसके बाद भारी संख्या में लोग अक्शा स्वीट्स की दुकान पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साए परिजन घंटों तक दुकान के सामने हंगामा करते रहे। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने मिठाई बेचने वाले दुकानदार पर उचित कार्रवाई का आश्वाशन देते हुए लोगों को दुकान से हटाया।
यह भी पढ़ें
इस तेजतर्रार एसएसपी ने किया ऐसा ऐतिहासिक काम जो आज तक कोई न कर सका

इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बिजनौर सीओ सिटी गजेंदर पाल सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि बक्शीवाला के रहने वाले फुरकान की बिटिया का ‘खतना’ कार्यक्रम था, जिसमें दुकानदार जहीर के यहां से रसगुल्ले गए थे। रसगुल्लों को खाने के बाद बच्चो की तबीयत खराब हो गई। फिलहाल एक बच्चे को छोड़कर सभी बच्चों की हालत ठीक है। पुलिस अक्शा स्वीट मालिक के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें
उपचुनाव के नतीजों से पहले मुख्यमंत्री याेगी पर लगे गंभीर आरोप, देखें वीडियो-

Hindi News / Bijnor / बच्ची के ‘खतना’ कार्यक्रम के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हाहाकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.