बिजनोर

बिजनौर के रेलवे स्टेशन की बदलने लगी सूरत, तेज हुआ निर्माण कार्य

Bijnor News: बिजनौर जिले के रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने लगी है। निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। बिजनौर रेलवे स्टेशन का दो मंजिला भवन आधा बनकर तैयार हो गया है।

बिजनोरDec 26, 2023 / 05:11 pm

Mohd Danish

Bijnor Railway News: वह दिन दूर नहीं जब स्टेशन पर ही सभी जनसुविधाएं उपलब्ध होंगी। पार्किंग, रेस्ट हाउस, प्लेटफार्म आदि का कार्य भी तेजी से चल रहा है।
बिजनौर रेलवे स्टेशन पर अप्रैल से निर्माण कार्य चल रहा है। रेलवे स्टेशन के दोनों ओर के फाटक आधुनिक हो गए हैं। इसके अलावा दो मंजिला भवन, रेस्ट हाउस का भी निर्माण चल रहा है। दो मंजिला भवन का आधा हिस्सा बनकर तैयार हो गया है। भवन की लंबाई करीब 80 मीटर रहेगी। जबकि प्लेटफार्म की लंबाई 221 मीटर बढ़ाई जा रही है। वर्तमान में बिजनौर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की लंबाई 398 मीटर है। अब प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाकर 619 मीटर हो जाएगी। वहीं, दूसरी ओर अब बिजनौर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने लगीं हैं।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद पहुंची कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा, जनता को गिनाएंगे भाजपा की कमियां

नए भवन से हो रहा ट्रेनों का संचालन
बिजनौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन नए भवन से किया जा रहा है। स्टेशन मास्टर का का कक्ष नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अलावा टिकट काउंटर कक्ष भी बदल दिया गया है।
स्टेशन पर बनने लगा रेस्ट हाउस
बिजनौर रेलवे स्टेशन का नया भवन तो बन ही रहा है। साथ ही मंत्री और उच्चाधिकारियों के लिए दो मंजिला रेस्ट हाउस भी बनने लगा है। भवन के पिलर बना दिए गए हैं। इसके अलावा दो तालाब पार्क, साधारण पार्क भी बनाया जाएगा। इसमें कई प्रजातियों के पेड़-पौधे लगाए जाएंगे।

Hindi News / Bijnor / बिजनौर के रेलवे स्टेशन की बदलने लगी सूरत, तेज हुआ निर्माण कार्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.