डंपिंग ग्राउंड के विरोध में धरना जारी, भाजपा केंद्रिय मंत्री ने किया बड़ा एेलान
जिठानी से हुर्इ लड़ार्इ का बदला लेने के लिए चाची ने किया ये काम
बढ़ापुर थाना क्षेत्र के कुजैटा गांव में शमीम अपने परिवार के साथ रहते है। उनके चार भाई है। शमीम की शादी 18 साल पहले अकलीमा से हुई थी। शादी के कर्इ साल बाद भी जब शमीम की पत्नी को कोई बच्चा नहीं हुआ, तो अकलीमा ने अपने भतीजे अबूजर को जन्म के समय ही गोद ले लिया था।बच्चे को गोद लेने के बाद से शमीम के भाई और उनकी पत्नियां काफी नाख़ुश थी। बच्चे के गोद लेने के बाद शमीम के भाई रहीश की पत्नी फरहाना और अकलीमा में 6 माह पहले विवाद हुआ था।इस विवाद के बाद फरहाना ने झगड़े का बदला लेने के लिए माह के अबूजर को मारने की ठान ली थी और अपने मायके चली गई थी।
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, लगाए ये गंभीर आरोप
भार्इ आैर दो पड़ोसनों को लालच देकर किया तैयार अौर फिर
अबूजर की चाची फरहाना ने मायके से वापस आकर अपने भाई वसीम और मृतक बच्चे के पड़ोस की रहने वाली गुड्डों और रोशन को 50-50 हज़ार रुपये का लालच देकर बच्चे की मौत का प्लान बना लिया। 5 अप्रैल को तकरीबन 11 बजे फरहाना गुड्डो के घर पहुंची। वहीं गुड्डो ने अपनी 4 साल की बेटी को शमीम के घर भेजकर उसके 15 माह के बेटे को खेलने के नाम पर अपने घर बुलवा लिया। जिसके बाद आरोपी महिला ने बच्चे को ईट से मारकर उसकी हत्या कर दी।
यह भी देखें-पश्चिम उत्तरप्रदेश की खबरें देखने के लिए यहां क्लिक करें
हत्या कर बेड में दबाया शव, फिर बाग में डाला
आरोपी महिला ने बच्चे की हत्या कर उसकी लाश को सीमेंट के एक बोरी में भरकर अपने घर के बेड के नीचे रख दिया। एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बच्चे के शव से गंध आने पर 6 अप्रैल की रात को बच्चे के शव को एक आम बाग पर फेंक दिया था।वहीं बच्चे को तलाश रही पुलिस को उसका शव बाग से मिला। जिसके बाद पुलिस ने जांच कर इस हत्या में शामिल आरोपी बच्चे की चाची फरहाना समेत 3 महिलाओं व आरोपी वसीम को भी गिरफ्तार कर लिया है।