यह भी पढ़ें
CAA के समर्थन में रक्षा मंत्री और सीएम योगी करेंगे महारैली, सभी जिलों को मिला भीड़ जुटाने का लक्ष्य
ज्ञात हो कि नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के विरोध में 20 दिसंबर को हिंसा के दौरान बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के मंगू चरखी मोहल्ला निवासी सुलेमान और अनस की गोली लगने से मौत हो गई थी। वहीं, ओमराज गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना के सुर्खियों में आने के बाद अखिलेश यादव के कहने पर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में 30 दिसंबर को बिजनौर पहुंचा था। उन्होंने यहां सुलेमान व अनस के परिजनों के साथ ओमराज सैनी से मुलाकात करते हुए घटना के संबंध में जानकारी ली थी। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजनों को सपा की तरफ से हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया था। इसके बाद रविवार को एक बार फिर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव नहटौर पहुंचे। उन्होंने हिंसा के दौरान मारे गए अनस व सुलेमान के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक सौंपे। वहीं, घायल ओमराज को 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। इस दौरान पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में हुई हिंसा में घायल और मृतकों के परिजनों से लखनऊ, कानपुर, फिरोजाबाद में मिले हैं। उन्हीं के कहने पर आज मैं नहटौर क्षेत्र के मृतकों के परिवारों व घायल के परिवार से मिलने पहुंचा हूं। समाजवादी पार्टी फंड से मृतकों व घायलों को सहायता राशि दी जा रही है। वहीं, जब मौके पर पत्रकारों ने अन्य घायलों के बारे में बात की तो उन्होंने कि जब वह पिछली बार आए थे तो उन्हें दो लोगों के मरने और एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली थी। अगर हिंसा में अन्य लोग भी घायल हुए हैं तो मैं उनके परिवार से भी मिलूंगा और अखिलेश यादव से मिलकर उन्हें भी सहायता राशि देने की मांग करूंगा।