बिजनोर

BIJNOR: इस तरह हुई थी छात्रा की मौत, अब सरकार देगी 4 लाख रुपये का मुआवजा

Highlights
. नजीबाबाद थाना क्षेत्र में पाई बाग मोहल्ले में हुई थी छात्रा की मौत. जनपद के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 5वीं क्लास की छात्र थी मृतका . जिला प्रशासन पीएम रिपोर्ट का कर रहा इंतजार
 

बिजनोरMar 13, 2020 / 03:40 pm

virendra sharma

बिजनौर। नजीबाबाद थाना क्षेत्र में पाई बाग मोहल्ले में आकाशीय बिजली गिरने से हुई छात्रा की मौत के मामले में यूपी सरकार ने 4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। दैवीय आपदा राहत कोष के तहत मृतक छात्रा के परिजनों को जल्द ही 4 लाख रुपये दिए जाने है। हालांकि, अभी जिला प्रशासन छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहा है।
बता दें कि नजीबाबाद के मोहल्ला पाई बाग में 7 मार्च को बारिश हुई थी। उसी दौरान छात्रा मकान की छत पर पड़े सामान को ढकने के लिए गई थी। अचानक छात्रा के उपर आकाशीय बिजली गिर गई थी। जिसकी उसकी मौत हो गई। मृतक छात्रा मोनिका क्लास 5 में आर्य कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ रही थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था। छात्रा की मौत पर स्कूल परिसर में भी मातम छा गया था।
यह भी पढ़ें

सड़क हादसे में भाजपा के पूर्व विधायक समेत 5 घायल, एक की हालत गंभीर

एसडीएम नजीबाबाद संगीता सिंह ने बताया कि अभी छात्रा की पीएम रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि मृतक छात्रा की पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार किया है। आपदा राहत कोष के तहत छात्रा के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।

Hindi News / Bijnor / BIJNOR: इस तरह हुई थी छात्रा की मौत, अब सरकार देगी 4 लाख रुपये का मुआवजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.