बिजनोर

छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने वाला शिक्षक गिरफ्तार, देता था शादी का ऑफर

वहीं इस मामले में पुलिस ने बुधवार को अपनी ओर से शिक्षक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी शिक्षक अरशद फरीदी को गिरफ्तार कर लिया है।

बिजनोरDec 15, 2021 / 01:02 pm

Nitish Pandey

बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के वीरा इंजीनियरिंग कॉलेज के मैनेजमेंट के शिक्षक पर छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है। इसके बाद ABVP कार्यकर्ताओं ने कॉलेज पहुंचकर जमकर हंगामा किया तो आनन-फानन में कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी शिक्षक को कॉलेज से बर्खास्त कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जिले के एक निजी इंजीनियर कॉलेज के शिक्षक अरशद द्वारा छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्राओं ने जब ये शिकायत ABVP संगठन के लोगों से की तो इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कॉलेज में पहुंच कर हंगामा किया। आरोपी शिक्षक से मिलने के लिए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा, लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत ही आरोपी शिक्षक अरशद को कॉलेज से बाहर निकाल दिया।
यह भी पढ़ें

शादी समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष और पूर्व अधिशासी अधिकारी के समर्थक भिड़े, घायल अधिशासी अधिकारी अस्पताल भर्ती

पीड़ित छात्राओं ने ABVP के पदाधिकारियों को बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने इंग्लिश पढ़ाने वाले इस टीचर से वॉट्सऐप पर पढ़ाई से संबंधित कुछ जानकारी मांगी थी। शिक्षक ने पहले छात्रा से दोस्ती करने का मैसेज डालते हुए उस पर दबाव बनाया और फिर मैसेज भेजते हुए लिखा, ‘तुम्हारा BF बन सकता हूं, विल यू मैरी मी’।
छात्रा ने जब कॉलेज में शिक्षक की शिकायत की, तो पता चला कि उसने इसके अलावा कुछ अन्य छात्राओं को भी इस तरह का मैसेज भेजा है। पहले कॉलेज प्रबंधन ने भी हंगामा कर रहे ABVP के छात्रों को धमकाकर बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
हंगामा बढ़ते देख कॉलेज प्रशासन ने शिक्षक को एक गाड़ी में बैठा कर कॉलेज से बाहर निकाल दिया गया था। बाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने बताया कि उन्होंने शिक्षक को कॉलेज से निष्कासित कर दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने बुधवार को अपनी ओर से शिक्षक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी शिक्षक अरशद फरीदी को गिरफ्तार कर लिया है। सबसे हैरत की बात ये है कि पीड़ित छात्रा और उनके परिजन आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई करना नहीं चाहते। बताया जा रहा है कि इस कलयुगी शिक्षक ने कई स्टूडेंट्स को अश्लील मैसेज भेज रखे है।
यह भी पढ़ें

रिश्ते हुए शर्मसार: पिता ने किया 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म, गिरफ्तार

Hindi News / Bijnor / छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने वाला शिक्षक गिरफ्तार, देता था शादी का ऑफर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.