यह भी पढ़ें
बारिश ने ढाया कहर तो सांत्वना देने पहुंचे ये पूर्व केंद्रीय मंत्री, मां-बेटे की मौत के बाद पसरा सन्नाटा दरअसल अफजलगढ़ के आदर्श इंटर कॉलेज की बिल्डिंग काफी पुरानी है। इसमें आज भी 550 बच्चे पढ़ते हैं। बीते 3 दिन पहले 2 दिन तक लगातार हुई बारिश के चलते कमरे की छत पर पानी भर गया जिससे बीती शाम बच्चों की छुट्टी होने के बाद यह कमरा अचानक भर-भराकर गिर गया। गनीमत रही कि छुट्टी होने बाद कोई बच्चा स्कूल के कमरे में मौजूद नहीं था। वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। कॉलेज प्रशासन ने कमरे के गिर जाने की रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक को भेज दी है। कॉलेज प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह का कहना है कि वह पहले भी कई बार बिल्डिंग पुरानी होने की रिपोर्ट भेज चुके हैं, लेकिन इस स्कूल के कमरे को लेकर डीआईओएस विभाग से अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें
फीस न जमा होने पर पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ हुई ऐसी हरकत,सुनकर हैरान रह जायेंगे आपवहीं दूसरी ओर बिजनौर जनपद के ही मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल नासिरी में बच्चे पढ़ाई की जगह स्कूल में झाड़ू लगाते नजर आए। इन बच्चों के मां-बाप अपने बच्चों को स्कूल में जहां पढ़ने के लिये भेज रहे हैं, तो वहीं स्कूल की टीचर द्वारा इन बच्चों से स्कूल में साफ-सफाई कराई जा रही है।
यह भी देखें-टीचर ने स्कूल पढ़ने गए मासूम बच्चे से स्कूल में लगवाया झाड़ू नासिरी प्राथमिक स्कूल में बच्चों ने बताया कि इस स्कूल में तैनात दो टीचर उनसे झाड़ू लगाने के लिये कहती हैं। बच्चे रोजाना सुबह स्कूल पहुंचकर स्कूल के कमरों से लेकर बाहर तक झाड़ू लगाते हैं। बच्चों का आरोप है कि टीचर उनसे अपने खाने-पीने वाले बर्तन तक साफ कराती हैं। अभिभावकों का कहना है कि वे कई बार इसे लेकर स्कूल टीचर से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन उनकी बात को अनसुना कर दिया जाता है।
यह भी देखें-स्कूल में छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ स्कूल परिसर में झाड़ू लगाने के मामले को लेकर जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश चंद्र से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों पर सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं और इन्हीं सफाई कर्मचारियों को स्कूल में भी झाड़ू लगानी होती है। अगर किसी स्कूल टीचर के द्वारा स्कूल के छात्रों से झाड़ू लगवाई जा रही है तो वह गलत है। मुझे स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाने की शिकायत मिली है। इस मामले में जांच कराके कड़ी कार्रवाई की जाएगी।