बिजनोर

आर्थिक तंगी से परेशान पिता ने बच्चे का किया सौदा

पुलिस कह रही है कि पिता ने बच्चे को रिश्तेर को दिया है

बिजनोरJul 07, 2018 / 05:42 pm

Iftekhar

आर्थिक तंगी से परेशान पिता ने बच्चे का किया सौदा

बिजनौर. अब तक आपने ओडिशा के कालाहांडी से पेट की भूख मिटाने के लिए माता-पिता को अपने कलेजे के टुकड़े का सौदा करने की खबर पढ़ी या सुनी होगी। लेकिन अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश यानी हरित प्रदेश के लोग भी अपने कलेजे के टुकड़े को बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं। ऐसी ही एक घटना सामने आई है उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से। यहां एक मां की कोख से पैदा हुआ बच्चा अब किसी और की गोद में किलकारियां मार रहा है। दरअसल, ये माता-पिता अपनी गरीबी की वजह से अपने पेट की आग बुझाने के लिए अपने जिगर के टुकड़े को बेचने के लिए मजबूर हुआ है। अपनी गरीबी से तंग आकर मां-बाप ने अपने नवजात बच्चे को अपने किसी रिश्तेदारों को सौंप दिया है। लेकिन, इतना सब कुछ होने के बावजूद भी अभी तक गरीब की दहलीज पर जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी इस परिवार की सुध लेने तक नहीं पहुंचा है।

छोटा भाई भाभी के साथ था इस हालत में, जब पड़ी बड़े भाई की नजर तो इसके बाद जो हुआ…

गरीबी और बेबसी से परेशान तंगहाली की ज़िन्दगी जी रहे ये है छुट्ट्न मियां का परिवार। उनका परिवार बिजनौर के बढ़ापुर पक्का तालाब में छोटे से टूटे फूटे मकान पर रहने को मजबूर है। रोज़ी-रोटी का इंतजाम नहीं होने और घर की आर्थिक हालत खराब होने की वजह से वह मज़दूरी कर अपने और बच्चों का सही से पेट भी नहीं भर पाता। परिवार में पति-पत्नी के अलावा पांच बच्चे हैं। तीन दिन पहले छुट्ट्न की बीवी ने एक और यानी छटवें बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन मुफलिसी के मारे पिता ने बच्चे को किसी रिश्तेदारी में दे दिया। ताकि उसकी परवरिश सही से हो जाए । क्षेत्र में ये भी चर्चा है की गरीब परिवार ने नवजात बच्चे को एक लाख रुपए में बेचा है।

यह भी पढ़ें
लाइव मुठभेड़: सामने आई ऐसी तस्वीर, जो अब तक आपने कभी नहीं देखी हेगी

 

हालाँकि, पिता बदनामी की डर की वजह से बेचने की बात तो नहीं क़बूल रहा है, लेकिन इतना ज़रूर बया कर रहा है किगरीबी की वजह से बच्चे को न पालने की वजह से बच्चे को रिश्तेदारी में दिया है । वहीं छुट्ट्न के मुताबिक अभी तक जिला प्रशासन और सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनकी किसी तरह की मदद के लिए नहीं आया है। बहरहाल महंगाई के इस दौर में छुट्टन ने मुफलिसी से तंग आकर अपने नवजात बच्चे को मज़बूरी में रिश्तेदारों को भले ही दे दिया हो, लेकिन उसकी आंखों में बेबसी और गरीबी उसके चेहरे पर साफ तौर से देखी जा सकती है ।

यह भी पढ़ेंः अब सड़क पर घूमने वाली गायें भेजी जाएंगी जेल, ये है योगी सरकार का प्लान

इस मामले में जब नगीना सीओ प्रवीण कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बच्चा बेचने के मामले में थाने के द्वारा जांच कराई गई थी। इस दौरान बच्चे के पिता ने अपनी मर्जी से बच्चे को अपने रिश्तेदार को देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में जांच अभी जारी है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट अपने उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी। इस मामले में बड़ा सवाल ये है कि आखिर कोई अपने बच्चे के साग-सब्जियों की तरह कैसे किसी को दे सकता है। अदिकारियों की मान भी लें कि माता-पिता ने अगर स्वेच्छा से भी बच्चे को दिया है तो बच्चा गोद देने का रजिस्ट्रेशन (गोदनामा) तो होना चाहिए।

Hindi News / Bijnor / आर्थिक तंगी से परेशान पिता ने बच्चे का किया सौदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.