बिजनोर

किसान पशु के लिए लाने जा रहा था चारा, तभी रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि हो गई मौत

आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ दर्ज कराया केस

बिजनोरOct 22, 2018 / 05:46 pm

Iftekhar

किसान पशु के लिए लाने जा रहा था चारा, तभी रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि हो गई मौत

बिजनौर. स्योहारा थाना क्षेत्र में खेत पर चारा लेने जा रहे एक किसान की करंट के चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई । इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । ग्रामीणों का आरोप है कि पुरानी लाइन के ऊपर विद्युत विभाग नई लाइन बना रहा था । दोनों लाइनों के आपस में टकरा जाने से विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते करंट दौड़ गया । गनीमत यह रही कि सड़क पर पड़े तार में करंट से मौत हो जाने की सूचना स्कूली बच्चों के परिजनों को दी गई । इससे स्कूली बच्चों को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया । वरना स्कूली बच्चे भी तार की चपेट में आकर बड़े हादसे का शिकार हो सकते थे ।

हवन के लिए लकड़ी लेने गए बुजुर्ग की बंदरों ने ईंट मारकर कर दी हत्या, FIR दर्ज करने पर अड़े परिजन

स्योहारा के गांव गुलाल खेड़ी निवासी राजपाल सिंह अपने खेत पर चारा लेने के लिए जा रहा था । लेकिन रास्ते में विद्युत लाइन का तार नीचे पड़ा हुआ था, जिसमें करंट भी दौड़ रहा था । इस तार की चपेट में आ जाने से राजपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई । ग्रामीणों की माने तो पुरानी लाइन के ऊपर विद्युत विभाग नई लाइन बना रहा था । दोनों लाइनों के आपस में टकरा जाने से विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते करंट दौड़ गया । गनीमत यह रही कि सड़क पर पड़े तार में करंट से मौत हो जाने की सूचना स्कूली बच्चों के परिजनों को समय रहते ही दे दी गई । जिससे स्कूली बच्चों को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया । वरना स्कूली बच्चे भी तार की चपेट में आकर बड़े हादसे का शिकार हो सकते थे ।

यह भी पढ़ेंः बिजली विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ अंदर से उठी आवाज के बाद लीपापोती में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंचे नूरपुर सपा के विधायक नईम उल हसन ने सरकार से किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत किसान को उचित मुआवजे की मांग की । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई मनोज कुमार ने विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । घटना के लिए ग्रामीण पूरी तरह से विद्युत विभाग को दोषी मान रहे हैं । दरअसल, विभाग नई लाइन खींचने के दौरान विद्युत आपूर्ति बंद नहीं करा ससा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह घटना कैसे घट गई।

Hindi News / Bijnor / किसान पशु के लिए लाने जा रहा था चारा, तभी रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि हो गई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.