बिजनोर

Bijnor: दो दिनों में 8 कोरोना के केस आए सामने, प्रभारी मंत्री ने संभाला मोर्चा

Highlights:
-जनपद बिजनौर में 8 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं
-इन मरीजों के घरों व मोहल्ले को सैनिटाइज कराने का काम प्रारंभ किया जा रहा है
-1 किलोमीटर के दायरे को सील करके सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा

बिजनोरApr 14, 2020 / 02:05 pm

Rahul Chauhan

बिजनौर। जनपद में 2 दिनों के अंदर कोरोना वायरस मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ गई है। सोमवार और मंगलवार तक मरीजों की संख्या 8 पहुंच गई है। इसको लेकर जहां जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है तो वहीं बढ़ रही संख्या को लेकर कैबिनेट मंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिला प्रभारी मंत्री ने मंगलवार को जनपद बिजनौर पहुंचकर डीएम व स्वास्थ्य विभाग के चीफ मेडिकल ऑफिसर व अन्य अधिकारियों के साथ जनपद के हालात को लेकर मीटिंग की। प्रभारी मंत्री ने बताया कि जनपद में दो दिनों में मरीजों की संख्या 8 हो गई है।
यह भी पढ़ें

कोरोना पॉजिटिव बवाली के सम्पर्क में आए पुलिसकर्मी किए गए होम क्वारंटीन, सभी थानों में बांटी जा रही पीपीई किट

प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि वह जनपद बिजनौर का दौरा करते हुए शाहजहांपुर होते हुए लखनऊ पहुंचेंगे और वहां जाकर अपना कार्यभार संभालेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने अभी लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। जैसे हमारे प्रदेश की जनता ने पहले भी इस लॉक डाउन की अपील का अच्छे से पालन किया है। तो वहीं आगे भी इसी तरीके से लॉक डाउन का पालन करना है। साथ ही मंत्री ने जनता से अपील की वो आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करके इस महामारी से संबंधित जानकारी को समय-समय पर प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कार में म्यूजिक सिस्टम बजाकर घूम रहे युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अभी तक जनपद बिजनौर में 8 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इन मरीजों के घरों व मोहल्ले को सैनिटाइज कराने का काम प्रारंभ किया जा रहा है। साथ ही 1 किलोमीटर के दायरे को सील करके सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा। सीएमओ विजय कुमार यादव द्वारा फोन पर जानकारी मिली है कि नजीबाबाद में दो, हल्दौर में दो और सहसपुर में एक जमाती कोरोना का पाया गया है। जबकि बिजनौर में सोमवार को तीन और जमातियों की कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है।

Hindi News / Bijnor / Bijnor: दो दिनों में 8 कोरोना के केस आए सामने, प्रभारी मंत्री ने संभाला मोर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.