बिजनोर

VIDEO: एक समुदाय को अपशब्द बोलते हुए वीडियो वायरल करने वाले तीन गिरफ्तार, आरोपियों ने खुद बनाया था वीडियो

मुख्य बातें

वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर upload कर किया था वायरल
हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तारी
Video Viral कर बिगाड़ना चाहते थे सामाजिक सौहार्द

बिजनोरJul 29, 2019 / 05:52 pm

Nitin Sharma

VIDEO: एक समुदाय को अपशब्द बोलते हुए वीडियो वायरल करने वाले तीन गिरफ्तार, आरोपियों ने खुद बनाया था वीडियो

बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले में कुछ युवकों ने एक धर्म विशेष को आपत्तिजनक शब्द कहते हुए (Social Media) सोशल मीडिया पर (Video) वीडियो अपलोड कर वायरल कर दिया। कुछ ही घंटों तक जिले में हजारों लोगों के पास पहुंचे इस वीडियो से आक्रोष व्याप्त हो गया। वहीं इस (Video) वीडियो को बनाकर वायरल करने वालों की शिकायत यूपी के डीजीपी से की गई थी। उसके बाद आनन फानन में बिजनौर जिले की पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । फिलहाल तीनों आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

यूपी के इस जिले में जल्द बनेगा देश का सबसे बड़ा Cricket Stadium, बारिश में भी नहीं रुकेगा मैच

खुद ही वीडियो बनाकर आरोपियों ने किया था (Upload) अपलोड

पुलिस की गिरफ्त में खड़े इन तीनो आरोपियों पर बड़ा ही संगीन आरोप लगा है । इनकी करतूत ऐसी है कि जिले की फिज़ा बिगड़ सकती है। दरअसल ये तीनों युवक बिजनौर जिले के थाना कोतवाली देहात इलाके के अकबराबाद गांव के रहने वाले है। तीनों एक साथी और दोस्त भी है। आरोपियोंं ने सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे के लिए प्लान कर एक समुदाय को आपत्तिजनकर शब्त कहते हुए वीडियो बनाया। इसमें आदिल शेख वीडियो में समुदाय को गाली देता दिख रहा है। जबकि दो आरोपी अजीम और नदीम उसके साथ खड़े दिख रहे है।

वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया अपलोड

आरोप है कि इन आरोपियों ने वीडियो बनाकर उसे व्हाट्सऐप समेत अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर वायरल कर दिया। जिसे कुछ ही घंटों में यह वीडियो जिले में हजारों लोगों तक पहुंच गया। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर जिले के हिन्दू संगठनों में उबाल आ गया। साथ ही मामले की जानकारी डीजीपी से की गई है। उधर डीजीपी के आदेश और पुलिस ने हिन्दू संगठनों की शिकायत पर थाना कोतवाली देहात ने तीनों आरोपियोंं दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान जिले के अकरबराबाद निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Bijnor / VIDEO: एक समुदाय को अपशब्द बोलते हुए वीडियो वायरल करने वाले तीन गिरफ्तार, आरोपियों ने खुद बनाया था वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.