दरअसल, शनिवार रात रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा, एक चपरासी और गाड़ी ड्राइवर नैनीताल में आयोजित ट्रेनिंग कार्यक्रम से वापस रुड़की लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार नजीबाबाद में श्रवणपुर के सामने उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पूर्वी गंगनहर में गिर गई। जिसमें तहसीलदार सहित तीनों लोग नहर में डूब गए। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों व स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से तहसीलदार सहित तीनों लोगों की रविवार सुबह तक तलाश की। क्रेन की मदद से तहसीलदार की गाड़ी को रेस्क्यू कर नहर से बाहर निकाला गया। साथ ही तहसीलदार और अन्य लोगों के शव भी तालश लिए गए। रुड़की तहसीलदार व अन्य के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बिजनौर एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि बीती रात के समय गाड़ी नहर में गिर गई। गाड़ी में उत्तराखंड के एक अधिकारी सहित तीन लोग सवार थे। हरिद्वार के डीएम व एसपी को भी मामले में अवगत कराया गया। रेस्क्यू कर रुड़की तहसीलदार सहित तीनों के शवों को निकाल लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।