विनय निवासी खानपुर थाना झिंझाना जनपद शामली का रहने वाला था। नगीना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ आरोपी विनय को पकड़ा था। इस पर चोरी धोखाधड़ी व एनडीपीएस एक्ट के तीन मुकदमे दर्ज हैं। कोरोना के चलते 25 सितंबर को इसे स्वाहेड़ी स्थित क्वांटरीन सेंटर भेजा गया था। 30 सितंबर को यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने इस पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया था और 4 टीम गठित की गई थी।
थाना कोतवाली शहर में अभिरक्षा से फरार होने के मामले इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पुलिस व स्वाट टीम आरोपी की तलाश कर रही थी। शुक्रवार काे इसे प्रेम नगर फाटक से गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान इसके पास से .315 बोर का एक तमंचा, दो कारतूस बरामद किए गए हैं।