यह भी पढ़ें
एक कोबरा सांप को मारा तो निकाल दूसरा, उसे मारा तो हुआ ऐसा कि कांप गई पुलिस वालों की रूह घटना के बाद तहसीलदार धर्मेद्र कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरु कराया। ग्रामीणोें का आरोप है कि प्रशासन की तरफ से राहत एवं बचाव कार्य शुरु कराने में काफी देर की गई। फिलहाल लोगों को तलाशने के लिए गंगा बैराज और गांव रावली में दो अलग-अलग मोटर बोट पीएसी के गोताखोरों के साथ पानी में उतारी गई हैं। राहत एवं बचाव कार्य के लिए मुरादाबाद से पीएसी का दल घटनास्थल पर पहुंचा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब शाम 6 बजे एनडीआरएफ की टीम गाजियाबाद से निकल चुकी है और एयर फोर्स से सहायता के लिए उच्च अधिकारियों से भी वार्ता चल रही है।
यह भी पढ़ें
मनचलों की छेड़छाड़ से परेशान छात्राओं को यूपी पुलिस कुछ इस तरह दिलाएगी निजात यह भी देखें-गंगा में नाव पलटी तो ऐसे मची चीख-पुकार दरअसल मंडावर इलाके के डैबल गढ़ व राजरामपुर गांव के 27 ग्रामीण नाव में सवार होकर गंगा के उस पार से पशुओं का चारा लेकर इस पार आ रहे थे। अचानक गंगा में पानी बढ़ जाने से नाव असन्तुलित होकर पलट गई। जिससे नाव में सवार 27 लोग बह गए। खबर लिखे जाने तक डीएम के मुताबिक 14 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि 11 लोग अभी तक लापता हैं। इससे पहले ग्रामीणों का आरोप है कि मौके पर जिला प्रशासन तो मौजूद है, लेकिन राहत एवं बचाव कार्य के लिए इनके पास कोई इंतजाम नहीं है।